जगराते में गाते-गाते टॉप प्लेबैक सिंगर कैसे बन गईं Neha Kakkar? जानें स्ट्रगल स्टोरी
नेहा कक्कड़ बचपन में हरिद्वार के छोटे से घर में रहती थीं. आज नेहा ने हरिद्वार में ही एक शानदार और आलीशान मकान खरीदा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसिंगर नेहा कक्कड़ ने इंडियन आइडल के सेकंड सीजन के लिए ऑडिशन दिया था. उस वक्त नेहा की उम्र महज 18 साल थी. हालांकि तब नेहा इस रियलिटी शो से जल्द बाहर हो गई थीं.
नेहा कक्कड़ ने चार साल की उम्र से सोलह साल की उम्र तक भजन गाए हैं. कहते हैं नेहा प्रतिदिन चार से पांच जागरण किया करती थीं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नेहा ने कहीं से सिंगिंग नहीं सीखी है. कहते हैं दिल्ली शिफ्ट होते समय नेहा के परिवार के आर्थिक हालात ठीक नहीं थे. जिसके चलते महज 4 साल की उम्र में वह अपने भाई टोनी कक्कड़ और बहन सोनू कक्कड़ के साथ जगरातों में भजन गाती थीं.
बॉलीवुड की चोटी की सिंगर्स में से एक नेहा कक्कड़ एंग्जायटी से पीड़ित रह चुकी हैं. खुद नेहा ने एक बार एक रियलिटी शो में इस बात का खुलासा किया था. नेहा के अनुसार, वह स्टेज फियर का भी शिकार रह चुकी हैं. हालांकि समय के साथ उन्होंने अपनी इस कमजोरी पर जीत हासिल कर ली थी.
सिंगर नेहा कक्कड़ आज इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी की सिंगिंग की कोई फॉर्मल ट्रेनिंग ना होने के बावजूद नेहा का नाम आज इंडस्ट्री की चोटी के सिंगर्स में शुमार है. आज के इस आर्टिकल में आइए नजर डालते हैं नेहा कक्कड़ की लाइफ से जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स पर..
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -