3 करोड़ से लेकर 6 करोड़ तक, इतनी महंगी Lamborghini कारों में घूमते हैं Prabhas और Rajnikanth जैसे साउथ सुपरस्टार्स
बॉलीवुड सेलेब्स की तरह साउथ सुपरस्टार्स अपनी लग्जरी लाइफ के लिए जाने जाते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे साउथ एक्टर्स के बारे में जो लग्जरी कारों के शौक़ीन हैं और उनके कार कलेक्शन में लम्बोर्गिनी जैसी करोड़ों की कार शामिल है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रभास: बाहुबली एक्टर प्रभास के पास लग्जरी कारों का बेहतरीन कलेक्शन है. उनके पास ‘Rolls Royce Phantom VII’ जैसी कार है जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपये है. इसके अलावा प्रभास के पास लैंड रोवर, रेंज रोवर, BMW X3, and Jaguar XJR और लम्बोर्गिनी की स्पेशल एडिशन स्पोर्ट्स कार Aventador S Roadster है जिसकी कीमत 6 करोड़ रुपये है.
जूनियर एनटीआर: इस लिस्ट में ताज़ा नाम जूनियर एनटीआर का जुड़ा है जिन्होंने हाल ही में ‘Lamborghini Urus Graphite Capsule’ कार ख़रीदी है. इस कार की कीमत 3.5-3.16 करोड़ रुपये के बीच है.कार को जल्द ही लम्बोर्गिनी के बेंगलुरु शोरूम से हैदराबाद डिलीवर किया जाएगा.
रजनीकांत: साउथ इंडियन सुपरस्टार रजनीकांत भी स्पोर्ट्स कार के शौक़ीन हैं. उनके पास भी एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें हैं जिनमें से एक ‘Lamborghini Urus’ है जिसकी कीमत तकरीबन 3 करोड़ रुपये है.
पृथ्वीराज सुकुमारन: साउथ के बड़े स्टार पृथ्वीराज के पास Lamborghini Huracan जैसी बेहतरीन स्पोर्ट्स कार है जिसकी कीमत तकरीबन 2.99 करोड़ है. इसकी टॉप स्पीड 319 Kmph तक है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -