Salman Khan की हीरोईन से लेकर Gracy Singh तक इन सभी एक्ट्रेस ने दी थी अपनी पहली फिल्म सुपरहिट लेकिन आज जी रही हैं गुमनामी की जिंदगी

बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जिनका करियर शुरु होने से पहले ही खत्म होता दिखा. बॉलीवुड इंडस्ट्री में बने रहना इतना आसान नहीं है जितना देखने से लगता है. कई बॉलीवुड सितारे अपनी पहली फिल्म से ही सुपरस्टार बन जाते है, लेकिन इसके बाद उन्हें ऐसी कोई फिल्म नहीं मिली जिससे उन्हें याद किया जाए. स्टारडम संभालना हर किसी के बस की बात नहीं है. ऐसे में आज हम गुमनाम हो चुकीं उन एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे जो पहली फिल्म से हिट तो हुईं लेकिन ये सफलता उनके किसी काम न आई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
सबसे पहले हम बात करते हैं फिल्म 'मोहब्बतें' (Mohabbatein) की हिरोइन प्रीति झंगियानी की. प्रीति झंगियानी को हमने फिल्म मोहब्बते (Mohabbatein Movie) में डेब्यू करते हुए देखा था जो फिल्म काफी सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म की सफलता के बाद प्रीति से उनके फैंस की उम्मीदें काफी बढ़ गई थीं, लेकिन फिर इस फिल्म के बाद प्रीति झंगियानी ज्यादा नही दिखीं.

शाहरुख खान के साथ फिल्म स्वदेस (Swadesh) में डेब्यू करने वाली गायत्री जोशी का करियर भी कुछ खास नही रहा. गायत्री जोशी को शाहरूख खान (Shahrukh Khan) के साथ जोड़ी के रुप में काफी पसंद किया गया था, लेकिन उसके बाद उन्होंने कोई दूसरी फिल्म करने के बजाए शादी करना बेहतर समझा और शादी करने के बाद वो अपना घर संभाल रही हैं.
ग्रेसी सिंह को फिल्म लगान (Laagan) में आमिर खान (Aamir Khan) के साथ देखा गया था. फिल्म भी हिट थी और ग्रेसी भी. इसके बाद वो कई फिल्मों में नजर आईं, लेकिन वो कमाल नहीं दिखा पाईं. फिल्मों में गुंजाइश ना देखते हुए ग्रेसी सिंह ने दूरी बना ली.
तुम बिन (Tum Bin) फिल्म से डेब्यू करने वालीं संदली सिन्हा ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई. उन्होंने कुछ ही फिल्में की थी, लेकिन तुम बिन के अलावा कोई नहीं चली. आखिरकार उन्होंने फिल्मों से किनारा कर लिया.
ऐश्वर्या राय की जैसी दिखने वाली स्नेहा उलाल उस टाइम काफी सुर्खियों में बनी हुई थीं. स्नेहा उलाल ने सलमान खान के साथ फिल्म लकी में डेब्यू किया था. इस फिल्म और इस फिल्म के गानों ने खूब धूम मचाई थी. स्नेहा उलाल के फैंस को लगा था कि वो कई फिल्मों में दिखाई देंगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. स्नेहा ने लकी के बाद सलमान के भाई सोहेल के साथ फिल्म आर्यन की, लेकिन वो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -