Kylie Jenner Photos: Travis Scott के साथ प्रेग्नेंट काइली जेनर की रोमांटिक तस्वीरें वायरल, यहां देखिए
Kylie Jenner Pregnant: रियलिटी टीवी स्टार काइली जेनर (Kylie Jenner) इन दिनों अपनी दूसरी प्रग्नेंसी इंजॉय कर रही हैं. ऐसे में काइली (Kylie Jenner) की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं जो कि हम उनके फैंस के लिए लेकर आए हैं. काइली की ये लेटेस्ट तस्वीरें देखने के लिए रुख कीजिए आगे की स्लाइड्स का.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकाइली अपना ये प्रेग्नेंसी फेज अपने पार्टनर ट्रैविस स्कॉट के साथ स्पेंड कर रही हैं और इस दौरान दोनों रोमांस में डूबे क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं.
सामने आई तस्वीरों में काइली जेनर और ट्रैविस स्कॉट के बीच काफी जबरदस्त कैमिस्ट्री दिखाई दे रही है.
इस तस्वीर में काइली अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं. बता दें कि ये दूसरी बार है जब काइली और ट्रैविस मम्मी-पापा बनने वाले हैं.
ऐसे में वो अपनी बेटी स्टॉर्मी के साथ भी इस फेज को खूब इंजॉय कर रहे हैं. स्टॉर्मी अपने घर आने वाले इस नए मेहमान के लिए बेहद एक्साइटेड है.
बता दें कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर W मैगजीन की लीक्ड कवर फोटो वायरल हो गई थी. ये तस्वीरे मैगजीन ने प्रिंट तो कराया था लेकिन बीते दिनों पॉपुलर अमेरिकन रैपर ट्रैविस के एस्ट्रोवर्ल्ड फेस्टिवल हुए बवाल के बाद इसे पब्लिश करने से मना किया जा रहा था.
बताया जा रहा है इस मैगजीन के डिस्ट्रीब्यूशन को रोकने की भी कोशिश की जा रही है. दरअसल कुछ वक्त टैक्सस में एस्ट्रोवर्ल्ड फेस्टिवल हुआ था. जहां भारी भीड़ होने की वजह से कई लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों लोग घायल हो गए थे.
इस फेस्टिवल का काइली जेनर भी हिस्सा बनी थीं. और पति पत्नि दोनों को काफी ट्रोल किया गया था. फिलहाल जो कवर फोटो वायरल हो रही है उसमें ट्रैविस काइली और उनकी बेटी नजर आ रही है.
काइली येलो कलर के ड्रेस में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. वहीं ट्रैविस अपने बेबी की हार्टबिट सुनने की कोशिश कर रहे हैं.
हालांकि कॉन्सर्ट में हुए हादसे के बाद इस कवर को हटाने की बात कही गई थी, जो कि हादसे में घायल और अपनों को खोने वाली फैमिली के लिए एक तरह का जले पर नमक छिड़कने जैसा था. लेकिन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस फोटो पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -