Pooja Banerjee Baby Shower: गोदभराई की रस्म में पूजा बनर्जी ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, Inside Photos में दिखा जबरदस्त ग्लो
Pooja Banerjee Baby Shower Inside Photos: अभिनेत्री पूजा बनर्जी इन दिनों अपनी पहली प्रेग्नेंसी (Pooja Banerjee Pregnant) को खूब इंजॉय कर रही हैं. ऐसे में हाल ही में पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee) की गोदभराई की रस्म हुई जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम (Pooja Banerjee Instagram) के जरिए फैंस के साथ शेयर की हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपूजा बनर्जी (Pooja Banerjee) ने गोदभराई की रस्म में पति के साथ शानदार केट काटा और खूब जश्न मनाया. सामने आई तस्वीर में आप देख सकते हैं कि इस दौरान बेबी थीम पर काफी स्पेशल डेकोरेशन की गई थी.
पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee) अपनी गोदभराई की रस्म के लिए गुलाबी रंग की ड्रेस पहने तैयार हुई थीं. साथ ही पूजा ने अपने इस मैटरनिटी लुक को डायमंड नेकलेस के साथ टीम अप किया था.
गोदभराई की रस्म में पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee Baby Shower) काफी एक्साइटेड दिखाई दे रही थीं, साथ ही वो खूबसूरत अंदाज में अपना बेबी बंप (Pooja Banerjee Baby Bump) भी फ्लॉन्ट करती दिखाई दीं.
इस रस्म में पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee) ने अपने दोस्तों के साथ खूब मस्ती की.
गोदभराई की रस्म में पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee) ने अपने हथेलियों पर प्रेग्नेंसी थीम की मेहंदी भी लगाई थी. मेहंदी से पूजा ने अपने हाथो पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करता कपल और नन्हा बच्चा बनवाया था. इसके साथ ही बच्चे की जरूरत की चीजें भी बनावाई हैं.
पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee) ने इस तस्वीर के साथ अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया था. इसके साथ ही से कुंडली भाग्य की एक्ट्रेस के पहले बच्चे के लिए सभी बेहद एक्साइटेड हैं.
सभी तस्वीरें पूजा बनर्जी के इंस्टाग्राम से ली गई हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -