एक्सप्लोरर
Premam से लेकर Love Story तक, जानिए उन फिल्मों के बारे में जिन्होंने बनाया Sai Pallavi को साउथ की सुपरस्टार

साई पल्लवी
1/5

साई पल्लवी (Sai Pallavi) का नाम आज साउथ सिनेमा की चोटी की स्टार में शुमार है. आपको बता दें कि साई को ना सिर्फ उनकी एक्टिंग बल्कि सादगी पूर्ण खूबसूरती और डांसिंग स्किल्स के चलते भी जाना जाता है. मलयालम फिल्म ‘प्रेमम’ (Premam) से डेब्यू करने वाली साई पल्लवी को अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों का ख़ासा प्यार मिला था. आज हम आपको साई पल्लवी की ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी बदौलत आज उनका नाम साउथ की चोटी की एक्ट्रेस में शुमार हो चुका है.
2/5

प्रेमम : मलयालम फिल्म ‘प्रेमम’ में साई पल्लवी ने एक स्कूल टीचर का किरदार निभाया था. इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में साई की एक्टिंग और उनकी खूबसूरती का हर कोई दीवाना हो गया था. आपको बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.
3/5

कली : फिल्म कली में साई पल्लवी एक्टर दुलकर सलमान की वाइफ के किरदार में नज़र आई हैं. इस फिल्म में साई ने जिस अंदाज़ में दुलकर की वाइफ का किरदार निभाया है वो देखते ही बनता है. फिल्म में साई और दल्कीर की केमिस्ट्री भी गजब की है.
4/5

फ़िदा : तेलुगु फिल्म फ़िदा में नज़र आईं साई पल्लवी ने ‘भानुमती’ नाम की लड़की का किरदार निभाया है.फिल्म में साई की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई है और उनके तेलुगु एक्सेंट को लोगों ने काफी पसंद किया था.
5/5

ऐथ्रन : फिल्म ऐथ्रन में साई पल्लवी ने काफी चैलेंजिंग रोल प्ले किया था. आपको बता दें कि इस फिल्म में साई ने ऑस्टिन नाम की लड़की का किरदार निभाया था जो आटिज्म नाम की बीमारी से पीड़ित है लेकिन उसे मार्शल आर्ट्स में अच्छा ख़ासा इंटरेस्ट है. अब क्या ऑस्टिन बनी साई इस सपने को पूरा कर पाती हैं ? यह इस फिल्म में देखने लायक है.
Published at : 26 Nov 2021 08:14 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion