Box Office Movies: इस हफ्ते सिनेमाघरों में दस्तक देंगी ये धमाकेदार फिल्में, एक ही दिन होगी भिड़ंत
जून महीने के पहले सप्ताह में बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा की तीन बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली हैं. जिसमें बॉलीवुड की पृथ्वीराज (Prithviraj), मेजर (Major) और साउथ सिनेमा की विक्रम (Vikram) जैसी धांसू फिल्में शामिल हैं. कमाल की बात ये है कि यह तीनों फिल्म 3 जून को ही रिलीज होंगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म पृथ्वीराज के बारे में भारत इतिहास के महान शासक सम्राट पृथ्वीराज के जीवन पर आधारित यह मूवी 3 जून को रिलीज होगी.
फिल्म पृथ्वीराज में अक्षय कुमार के साथ-साथ दिग्गज कलाकार संजय दत्त और सोनू सूद अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा इस फिल्म से मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.
इस कड़ी में दूसरा नाम फिल्म मेजर का आता है. मेजर मुंबई में हुए 26/11 के आतंकी हमले में शहीद हुए एनएसजी कमांडो संदीप उन्नीकृष्णन की बहादुरी का परिचय देगी.
डायरेक्टर शशि किरण टिक्का के निर्देशन में बनी फिल्म मेजर में लीड रोल में अदिवी शेष, सईं मांजरेकर, शोभिता धूलिपाला और प्रकाश राज जैसी बड़े नाम शामिल है. इस फिल्म का इंतजार फैन्स बड़ी ही बेसब्री से कर रहे हैं.
पिछले कुछ समय से साउथ सिनेमा का काफी बोलबाला रहा है. ऐसे में अब मास्टर फिल्म के डायरेक्टर लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी मल्टी स्टारर फिल्म विक्रम भी 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
फिल्म विक्रम एक्शन पैकेज से भरपूर है. इस फिल्म में साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार कमल हासन, विजय सेतुपति और फहद फासिल जैसे एक्टर अहम भूमिका में मौजूद हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -