पृथ्वीराज में संजय दत्त से 12 गुना ज्यादा फीस पा रहे हैं अक्षय कुमार, करोड़ों की फीस के बारे में जान रह जाएंगे दंग!
पीरियड ड्रामा फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का ज़बरदस्त रेस्पोंस देखने को मिल रहा है. आपको बता दें कि यह फिल्म राजा पृथ्वीराज चौहान की अदम्य वीरता और साहस को दिखाएगी और इसकी रिलीज डेट 3 जून है. फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में हैं वहीं, एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर उनके अपोजिट दिखाई देंगी. इस बीच आइए हम आपको बताते हैं कि फिल्म ‘पृथ्वीराज’ के लिए किस एक्टर को कितनी फीस ऑफर की गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में राजा पृथ्वीराज चौहान की भूमिका में नज़र आने वाले अक्षय कुमार को इस रोल के लिए 60 करोड़ रुपए ऑफर हुए हैं. उनकी फ़ीस फिल्म में अहम् रोल निभा रहे संजय दत्त से 12 गुना ज्यादा है.
संजय दत्त फिल्म में वीर योद्धा ‘काका कान्हा’ के किरदार में नज़र आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपने इस रोल के लिए संजय दत्त को 5 करोड़ रुपए ऑफर किए गए हैं.
फिल्म ‘पृथ्वीराज’ में सोनू सूद भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे. ख़बरों की मानें तो एक्टर को अपने रोल के लिए 3 करोड़ रुपए ऑफर किए गए हैं.
मिस वर्ल्ड 2017 की विजेता रहीं मानुषी छिल्लर फिल्म ‘पृथ्वीराज’ में संयोगिता के किरदार में नज़र आएंगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मानुषी को अपनी डेब्यू फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपए ऑफर किए गए हैं.
फिल्म में मानव विज मोहम्मद गौरी यानी विलेन के किरदार में नज़र आएंगे. ख़बरों की मानें तो मानव को इस रोल के लिए 10 लाख रुपए ऑफर ऑफर किए गए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -