बॉलीवुड स्टार्स फिल्मों में तो ‘लार्जर देन लाइफ’ जीते ही हैं लेकिन असल लाइफ में भी यह स्टार्स किसी से पीछे नहीं हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे बॉलीवुड एक्ट्रेस की ऐसी सुपर लग्ज़री गाड़ियों के बारे में जिनकी कीमत 5 करोड़ रुपए तक है. तो आइए शुरू करते हैं.
2/6
कैटरीना कैफ : एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की पसंदीदा कार रेंज रोवर वोग है. आपको बता दें कि कैटरीना के साथ ही यह कार आलिया भट्ट, करीना कपूर और जैकलीन फ़र्नान्डिस के पास भी है. इस कार की कीमत 1.74 करोड़ रुपए से लेकर 2.27 करोड़ रुपए के बीच की है.
3/6
दीपिका पादुकोण : बात यदि दीपिका पादुकोण की करें तो उन्हें मर्सिडीज मेबैक एस 500 गाडी पसंद है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका की इस लग्ज़री गाड़ी की कीमत 1.67 करोड़ के आसपास है.
4/6
सनी लियोनी : एक्ट्रेस सनी लियोनी का दिल इटालियन गाड़ियों पर आया हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस के पास मासेराती घिबली नेरिसिमो (Maserati Ghibli Nerissimo)और मसेराटी क्वाट्रोपोर्टे (Maserati Quattroporte) जैसी अल्ट्रा लग्जूरियस गाड़ियां हैं.इन कारों की कीमत 1.42 करोड़ के आस-पास बताई जाती है.
5/6
मल्लिका शेरावत : एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत भी महंगी लग्ज़री गाड़ियों की शौक़ीन हैं. ख़बरों की मानें तो मल्लिका के पास 5 करोड़ कीमत की लैम्बोर्गिनी अवेंटाडोर है.
6/6
प्रियंका चोपड़ा : बॉलीवुड और हॉलीवुड में बड़ा नाम प्रियंका चोपड़ा को लग्ज़री गाड़ियों का शौक है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका के पास रोल्स रॉयल्स घोस्ट कार है. इस कार की कीमत 5.25 करोड़ रुपए बताई जाती है.