Priyanka Chopra New Year Pics: निक जोनास के साथ प्रियंका चोपड़ा ने की याच पार्टी, रोमांटिक अंदाज में किया नए साल का स्वागत
Priyanka Chopra New Year Celebration: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने नए साल का स्वागत धूमधाम से किया. उन्होंने पति निक जोनास (Nick Jonas) और दोस्तों के साथ एक याच पार्टी करके 2022 में कदम रखा. प्रियंका ने इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रियंका ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, फोटो डंप, अपने फ्रेंड्स और फैमिली के लिए बहुत ग्रेटफुल हूं. लाइफ सेलिब्रेट करते हुए 2022 का स्वागत है. हैप्पी न्यू ईयर. प्रियंका कहां छुट्टियां मना रही हैं, इसके बारे में उन्होंने अपनी पोस्ट में नहीं लिखा. उन्होंने लोकेशन को हैवन यानी स्वर्ग लिखकर टैग किया.
याच पार्टी की एक तस्वीर में प्रियंका पिंक मैक्सी ड्रेस में निक जोनस की गोदी में सिर रखकर लेटी हुई हैं. निक कलरफुल शर्ट पहने हुए हैं. एक अन्य तस्वीर में प्रियंका ऑरेंज बिकिनी में सनबाथ लेटी हुई नजर आ रही हैं और उनके पीछे समंदर का खूबसूरत नजारा देखने को मिल रहा है. एक अन्य तस्वीर में याच पर जकूजी देखने को मिल रहा है.
इससे पहले निक ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वह प्रियंका को किस करते दिखाई दे रहे थे और बैकग्राउंड में पार्टी डेकोरेशन दिखाई दे रहा था. निक ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा था, माय फॉरएवर न्यू ईयर किस.
आपको बता दें कि हाल ही में प्रियंका (द मैट्रिक्स) The Matrix Resurrections में सति का रोल निभाती नजर आई हैं. वह पिछले एक साल से सिटाडेल समेत कई अन्य प्रोजेक्ट्स की शूटिंग में काफी बिजी हैं.
प्रियंका बॉलीवुड फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में दिखाई दी थीं. उसके बाद उनकी कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं आई. अब वह जी ले जरा नाम की फरहान अख्तर की अगली फिल्म में दिखाई देंगी, जिसकी शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -