Samantha से लेकर Malaika Arora तक, शादी टूटने पर इन सेलिब्रिटीज ने भी हटा दिया था पति का सरनेम, चौंक गए थे सब
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने सोशल मीडिया हैंडल से पति निक जोनस (Nick Jonas) का सरनेम हटाकर सबको चौंका दिया. उनके ऐसा करने के बाद उनके और निक के तलाक के कयास जोर पकड़ने लगे हालांकि एक्ट्रेस की मां मधु चोपड़ा ने इन ख़बरों का खंडन कर दिया है लेकिन ऐसी कई सेलिब्रिटीज हैं जिन्होंने शादी टूटने के बाद अपने पति का सरनेम अपने नाम से हटा लिया. एक नजर डालते हैं कुछ ऐसी ही सेलिब्रिटीज पर...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसामंथा अक्किनेनी: इसी साल अगस्त के आसपास साउथ एक्ट्रेस सामंथा ने भी अपने नाम से पति नागा चैतन्य का सरनेम अक्किनेनी हटाकर सबको चौंका दिया था. उनके ऐसा करने के बाद नागा चैतन्य और सामंथा के सेपरेशन की अफवाह उड़ने लगी थी जो कि अक्टूबर में सच हो गई. दोनों ने सोशल मीडिया पर ये ऐलान कर दिया कि वो तलाक लेने जा रहे हैं. दोनों की शादी चार साल पहले यानी 2017 में हुई थी.
मलाइका अरोड़ा: मलाइका ने 2017 में अरबाज खान से अपना 19 साल पुराना रिश्ता तोड़ दिया था. दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लेकर अपना रिश्ता खत्म कर दिया था. इसके बाद मलाइका ने अपने सरनेम से खान ड्रॉप कर दिया था जो कि वो शादी के बाद अपने नाम मलाइका अरोड़ा के आगे लगाती थीं.
अधुना भबानी: मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट अधुना ने बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर से शादी की थी लेकिन ये शादी नहीं टिकी और दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया. इसके बाद अधुना अख्तर की जगह उनका नाम एक बार फिर अधुना भबानी हो गया था.
सुजैन खान: सुजैन ने 2000 में बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन से शादी की थी.इसके 14 साल बाद दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था जिसके बाद सुजैन ने रोशन सरनेम हटा दिया था और सुजैन रोशन की जगह सुजैन खान नाम लिखने लगी थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -