बालों के साथ करती रहती हैं Experiment, देखें Priyanka Chopra के चुनिंदा और शानदार हेयरस्टाइल
वहीं कुछ समय पहले प्रियंका का ये हेयरस्टाइल भी काफी सुर्खियों में रहा था. Forehead Hairstyle में प्रियंका कई मौकों पर नज़र आ चुकी हैं और ये इन्हें और इनके स्टाइल को काफी सूट भी करता है. (Photo Credit - Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं बात करें उनके हेयरस्टाइल की. तो प्रियंका को अपने बालों के साथ एक्सपेरीमेंट करना काफी पसंद है. अक्सर उनकी तस्वीरों में उनका हेयरस्टाइल सुर्खियों में रहता है. अपने बालों की वजह से हर बार वो अपने लुक में कुछ बदलाव लाती हैं और बेहतरीन नज़र आती हैं. (Photo Credit - Instagram)
जहां अक्सर सेलेब्रिटी अपने बालों को खुले रखना ही ज्यादा पसंद करते हैं तो वहीं प्रियंका हर तरह का हेयरस्टाइल आज़माती है. बालों को बांधने के उनके स्टाइल लाजवाब हैं. कॉक हेयरस्टाइल से पहले वो कुछ इस अंदाज़ में दिखी थीं. (Photo Credit - Instagram)
वहीं कई मौकों पर वो बालों को सिंपल और स्ट्रेट रखना पसदं करती हैं और यकीन मानिए प्रियंका का चार्म इस सादे हेयरस्टाइल को भी डिफरेंट बना देता है. जिसे पीसी बड़े ही स्टाइल से कैरी करती हैं. (Photo Credit - Instagram)
प्रियंका पोनी टेल में भी काफी खूबसूरत लगती हैं. हालांकि इसे फुल पोनी टेल तो नहीं कहा जा सकता लेकिन ये हेयरस्टाइल प्रियंका पर खूब फबता भी है और वो अक्सर इस लुक में नज़र आती हैं. (Photo Credit - Instagram)
हाल ही में उनका एक फोटोशूट सामने आया था जिसमें उनके आउटफिट ने तो लोगों का ध्यान खींचा ही साथ ही उनके हेयरस्टाइल के चर्चे भी खूब हुए थे. कॉक हेयरस्टाइल प्रियंका को काफी सूट कर रहा था. (Photo Credit - Instagram)
बॉलीवुड से सीधे हॉलीवुड पहुंच चुकीं प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra) ने एक लंबा सफर तय किया है. और इस दौरान उनके रंग रूप, स्टाइल हर चीज़ में काफी बदलाव भी फैंस ने नोटिस किया है. जैसे जैसे प्रियंका करियर में आगे बढ़ते जा रही हैं वैसे वैसे उनका स्टाइल और भी इम्प्रूव होता जा रहा है.(Photo Credit - Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -