Actors Who Dropped Surname: कोई पिता से था नाराज तो किसी का हुआ था तलाक, जब इन एक्टर्स ने हटा लिया था अपना सरनेम
हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपना सरनेम जोनस हटा लिया था. बाद में उन्होंने बताया था कि वह अपने इंस्टाग्राम यूजरनेम को ट्विटर के यूजरनेम से मैच करना चाहती थीं, इसलिए जोनस हटाया था. हालांकि लोग इस तरह की बातें करने लगे थे कि शायद वह निक जोनस से तलाक लेने वाली हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुशांत सिंह राजपूत ने साल 2017 में अपने ट्विटर से अपना सरनेम राजपूत हटा दिया था. दरअसल तब सुशांत ने फिल्म पद्मावत को लेकर चल रहे विवाद के कारण ऐसा किया था.
प्रतीक बब्बर दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल और राज बब्बर के बेटे हैं. प्रतीक ने साल 2011 में अपना सरनेम बब्बर हटा लिया था. प्रतीक ने एक इंटरव्यू में मीडिया को बताया था कि तब वह अपने पिता से नाराज चल रहे थे जिसके बाद गुस्से में उन्होंने ऐसा किया था. हालांकि बाद में प्रतीक फिर से बब्बर सरनेम लगाने लगे थे.
दिवंगत एक्टर इरफान खान भी अपना सरनेम नहीं लगाते थे. वह सिर्फ इरफान लिखते थे. एक इंटरव्यू में इरफान ने बताया था कि उन्होंने अपना सरनेम इसलिए छोड़ दिया क्योंकि वह चाहते थे कि वह अपने काम से पहचाने जाएं, न कि अपने धर्म या वंश से.
नागा चैतन्या से शादी के बाद से सामंथा अक्किनेनी सरनेम लगाया करती थीं. लेकिन शादी के चार साल बाद पति से तलाक होने के बाद उन्हें अक्किनेनी सरनेम हटा दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -