किताबों के शौक़ीन हैं तो ज़रूर पढ़ें Priyanka Chopra से लेकर Neena Gupta की लिखीं यह फेमस ऑटोबायोग्राफी
यदि आप किताबों के दीवानें हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी ऑटोबायोग्राफीज़ के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि ‘मस्ट रीड’ हैं. इन ऑटोबायोग्राफीज में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) से लेकर फेमस एक्टर, डायरेक्टर और प्लेराइटर गिरीश कर्नाड (Girish Karnad) की ऑटोबायोग्राफी तक शामिल हैं. आइए शुरू करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनीना गुप्ता : एक्ट्रेस नीना गुप्ता की ऑटोबायोग्राफी का नाम है ‘सच कहूं तो’. इस किताब में नीना ने दिल्ली में बिताए अपने बचपन से लेकर एनएसडी की यादें और 80 के दशक में बॉलीवुड में किए संघर्षों को याद किया है. नीना ने किताब में काफी व्यवहारिक और अपनी लाइफ से जुड़े अनुभवों को जस का तस बताया है.
प्रियंका चोपड़ा : एक्ट्रेस के सोशल मीडिया एकाउंट्स और उनसे जुड़ी ख़बरों को पढ़कर हो सकता है आपको लगे कि आप प्रियंका के बारे में काफी कुछ जानते हैं लेकिन आप गलत हैं. जी हां, प्रियंका के बारे में सच में कुछ जानना चाहते हैं तो उनकी लिखी ऑटोबायोग्राफी ‘अनफिनिश्ड’ पढ़ें. यहां आपको एक्ट्रेस के उनके परिवार से लगाव, सिनेमा की जर्नी, पिता को खोने से लेकर रेसिज्म और जीवन के उतार चढ़ाव के बारे कई सारी बातें पढ़ने को मिलेंगी.
मां आनंद शीला : ऑटोबायोग्राफी ‘बाय माय ओन’ में ओशो की मुख्य सहायक रहीं मां आनंद शीला ने अपनी लाइफ से जुड़े अनछुए पहलुओं पर खुलकर बात की है. इस ऑटोबायोग्राफी में मां शीला की लाइफ के अनुभव और उनकी जर्नी से जुड़ी बड़ी दिलचस्प बातें आपको पता चलेंगी.
गिरीश कर्नाड : ख्यात एक्टर, डायरेक्टर और प्लेराइटर गिरीश कर्नाड की ऑटोबायोग्राफी ‘दिस लाइफ एट प्ले’ को पहले कन्नड़ में लिखा गया था जिसे बाद में इंग्लिश में ट्रांसलेट किया गया. इस किताब में आपको गिरीश कर्नाड के जीवन का फर्स्ट हाफ जो कि बहुत संपन्नता में बीता से लेकर उनकी लाइफ के सभी उतार चढ़ावों के बारे में पढने को मिला.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -