एक्सप्लोरर
Spotted: गर्लफ्रेंड Kirti Kharbanda के साथ देर रात दुबई से इस अंदाज में लौटे Pulkit Samrat

पुलकित सम्राट कीर्ति खरबंदा
1/7

Pulkit Samrat Kirti Kharband Spotted: बॉलीवुड स्टार पुलकित सम्राट को हाल ही में कीर्ति खरबंदा के साथ स्पॉट किया गया. इस दौरान इस कपल की कुछ खास तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें आप आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं.
2/7

दुबई से वैकेशन मना कर लौट रहे इस कपल को पैपराजी ने एयरपोर्ट पर स्पॉट किया.
3/7

इस दौरान कोरोना से बचने के लिए पुलकित और कीर्ति दोनों ने ही चेहरो पर मास्क लगाए हुए थे.
4/7

सामने आई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस दौरान दोनों ही कैजुअल लुक में दिखाई दिए.
5/7

कीर्ति ने जींस टीशर्ट लुक को जैकेट और नियोन स्पॉर्ट्स शूज के साथ टीम अप किया था.
6/7

वही पुलकित की बात करें तो वो जींस टी शर्ट में काफी डैशिंग लग रहे थे.
7/7

बता दें कि पुलकित और कीर्ति काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इसके साथ ही दोनों अपने रिलेशन को भी ऑफिशियल कर चुके हैं.
Published at : 12 Jan 2022 11:03 AM (IST)
View More
Advertisement
Advertisement