Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjabi Film Actors: पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के टॉप 8 एक्टर, जिनकी एक्टिंग देख फैंस का दिल करने लगता है भांगड़ा
एम्मी विर्क (Ammy Virk) से लेकर गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) तक, इन पंजाबी एक्टर्स की एक्टिंग देख फैंस का दिल खुश हो जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपंजाबी सुपरस्टार एम्मी विर्क ने साल 2015 में इंडस्ट्री में फिल्म अंग्रेज से डेब्यू किया था. एम्मी विर्क ने कई रोमांटिक-कॉमेडी फिल्मों में काम किया है. किस्मत और सूफना में एम्मी की एक्टिंग को काफी सराहना मिली थी.
जसविंदर सिंह भल्ला अपने मदमस्त किरदारों के लिए पहचाने जाते हैं. जसविंदर अपनी कॉमेडी एक्ट से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं. जसविंदर सिंह भल्ला ने 1998 में आई फिल्म दुल्ला भाट्टी से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.
गुरप्रीत घुग्गी ने कई पंजाबी कॉमेडी फिल्मों में काम किया है. गुरप्रीत घुग्गी ने साल 2002 में जी अयान नू से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. इसके बाद लगातार एक्टर ने अपनी एक्टिंग का दम-खम दिखाते हुए सफलता हासिल की है.
जिम्मी शेरगिल पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. एक्टर ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. अब वह खुद फिल्में प्रोड्यूस भी करते हैं. जिम्मी ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म माचिस से की थी.
देव खरौद ने कई एक्शन थ्रिलर फिल्मों में काम किया है. देव ने पंजाबी इंडस्ट्री में फिल्म हश्र से डेब्यू किया था.
दिलजीत दोसांझ ने बतौर सिंगर अपने करियर की शुरुआत की थी. दिलजीत ने कई पंजाबी हिट गाने दिए हैं. इसके बाद एक्टर ने कई हिट फिल्में पंजाबी इंडस्ट्री को दी हैं. जिसमें जट्ट एंड जूलियट से लेकर सूरमा तक शामिल हैं. दिलजीत इन दिनों बॉलीवुड में भी धमाल मचा रहे हैं.
बिन्नु ढिलोन ने कई सुपरहिट पंजाबी मूवीज दी हैं. एक्टर अपने रोमांटिक से लेकर एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. बिन्नु ने साल 2002 में फिल्म शहीद ए आजम से डेब्यू किया था.
गिप्पी ग्रेवाल ने बतौर सिंगर अपने करियर की शुरुआत की थी. कई हिट गाने देने के बाद गिप्पी ग्रेवाल ने एक्टिंग शुरू की, पहली फिल्म मेल करादे रब्बा में गिप्पी ने अपनी एक्टिंग का दम दिखाया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -