एक्सप्लोरर
पंजाबी सिंगर Guru Randhawa के पास है कई लग्जरी कारों का कलेक्शन, लंबी लिस्ट देखकर आप भी कह उठेंगे 'शौक बड़ी चीज़ है'

गुरु रंधावा कार कलेक्शन
1/7

म्यूजिक इंडस्ट्री में जब भी पंजाबी सिंगर्स की बात होती है तो इन दिनों गुरु रंधावा का नाम सबसे ऊपर आता है. उन्होंने 'हाई रेटेड गबरू' से लेकर 'तेनू सूट सूट करदा' 'नाच मेरी रानी' जैसे कई सुपरहिट गाने गाए हैं. वो सिंगर होने के साथ अभिनेता, लिरिक्स राइटर और प्रोड्यूसर भी हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2013 से की थी और आज उनका नाम पंजाबी सिंगर्स की टॉप लिस्ट में शुमार हो गया है. गुरू रंधावा एक शानदार लग्जरी लाइफ जीते हैं. उनकी महंगी कारों का कलेक्शन आपको हैरान कर देगा. इन कारों को देखकर आप भी कह उठेगे शौक बड़ी चीज़ हैं.
2/7

गुरू रंधावा के सोशल मीडिया अकाउंट देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें कारों का कितना शौक हैं. 2019 में उन्होंने लेम्बोर्गिनी गेलार्डो कार खरीदी थी. इसके बारे में ट्वीट करते हुए उन्होंने अपने माता-पिता के साथ फैंस को धन्यवाद कहा और लिखा कि मुझे इस खिलौने को खरीने के काबिल बनाने के लिए आपका शुक्रिया.
3/7

हालांकि बाद में उन्होंने अपनी इस कार का कलर चेज करवा कर शानदार मेट ब्लैक करवा दिया इस कार की कीमत 2.1 करोड़ रुपए हैं.
4/7

गुरु रंधावा पीले रंग की मर्सिडीज सी क्लास कार के मालिक हैं, इस कार की कीमत 50 लाख रुपये से 1.4 करोड़ रुपये तक है. ये कार गुरु के लिए खास भी है क्योंकि ये उनकी पहली कार ये उनकी पहली कार थी. इस कार के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा था कि वो इस कार को हमेशा अपने पास रखेंगे.
5/7

गुरु रंधावा के गैरेज में आप एक और शानदार कार को खड़ा देख सकते हैं ये कार उनकी शानदार रेंज रोवर इवोक. इस कार की कीमत 66.60 लाख रुपये है. ये कार बॉलीवुड सेलेब्स की भी फेवरेट कार हैं इनमें अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ जैसे नाम शामिल हैं.
6/7

गुरु रंधावा शानदार लग्जरी कैडिलैक कार के भी मालिक है. इस कार की कीमत लगभग 1.2 करोड़ रुपये है. इन तमाम कारों को देखकर कोई भी कह सकता है कि रंधावा कारों के कितने बड़े शौकीन हैं.
7/7

कुछ रिपोर्ट्स की माने तो गुरु रंधावा BMW 3 सीरीज GT कार के भी मालिक हैं. इस कार की कीमत 42.50 लाख रुपये से 50.70 लाख रुपये हैं. ये एक सिडान कार है.
Published at : 31 Aug 2021 07:31 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement


प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion