Bollywood Horror Movies: कभी खौफ का दूसरा नाम बन गई थीं ये हॉरर फिल्में, देखने वालों की निकल जाती थी चीख
Purani Haveli: पुरानी हवेली रामसे प्रोडक्शन की फिल्म थी. यह फिल्म साल 1989 में रिलीज हुई थी। फिल्म में दीपक पाराशर और अमिता नांगिया मुख्य भूमिका में थे।
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBandh Darwaza: 1990 में आई इस फिल्म के बारे में ये कहा जाता था कि इसे कोई अकेले नहीं देख सकता. रामसे प्रोडक्शन की इस फिल्म में अरुणा ईरानी भी थीं.
Veerana: हेमंत बिर्जे अभिनीत वीराना 1988 में आई थी. उस जमाने में यह फिल्म खौफ का पर्याय बन गई थी. फिल्म आज भी बॉलीवुड की चर्चित हॉरर फिल्मों में गिनी जाती है.
Do Gaz Zameen ke Neeche: 1972 में रिलीज हुई ये फिल्म बेहद डरावनी थी। इस हॉरर ड्रामा फिल्म में वो सबकुछ था जो दर्शकों की चीख निकाल दे।
Dak Bangla: 1987 में आई इस फिल्म को केशू रामसे ने डायरेक्ट किया था. यह तब की बेहद डरावनी फिल्मों में शामिल थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -