Is Radhika going to be fashionista: राधिका मदान की 10,000 की Casual Co-ord समर ब्रंच के लिए है बिल्कुल परफेक्ट
ऐसा लगता है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदान टाउन की नई फैशनिस्टा बनती जा रही हैं, क्योंकि वो आए दिन अपनी बोल्ड तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस बार फैशन जगत में चर्चा है उनके Yellow सेक्सी Co-ord की. राधिका ने ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. और साथ में लिखा है खाली पीली.
वेल आपको बता दें राधिका का ये कैजुअल अटायर लोगों को काफी अच्छा लग रहा हैं. ये अटायर 'July Issue' डिजाइनर हाउस की है. इसमें राधिका ने यल्लो बैंड्यू टॉप पहना है जिसके डबल फ्लफी ग्लव्स उसे डिसेंट सा लुक दे रहे है.
साथ में यल्लो कलर की स्कर्ट पहन कर राधिका एक कम्प्लीट लुक में नजर आ रही हैं. July Issue डिजाइनर ज्योत्सना बिस्ट का फैशन हाउस हैं. ये ज्यादातर लग्जरी विमेन कैजुअल वियर के लिए पॉपुलर है. राधिका ने जो Yellow Co- ord पहनी है उसकी ऑनलाइन प्राइस 10 हजार रुपए है.
वेल कहना गलत नहीं होगा कि एक्ट्रेस अपने बोल्ड फैशन चॉइस के चलते काफी अट्रैक्ट कर रही हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी बोल्ड तस्वीरों की भरमार है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में वह फिल्म 'शिद्दत' (Shiddat) में नजर आई थीं. फिल्म में उन्होंने फीमेल लीड रोल प्ले किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -