स्टाइलिश और कूल अंदाज़ में एयरपोर्ट पर दिखी Rahul Vaidya और Disha Parmar की रोमांटिक जोड़ी, ये थी खास बात
वहीं बियर्ड और उस पर काले ग्लासेस राहुल के स्टाइल को और भी बढ़ा रहे थे. हालांकि दिशा और राहुल दोनों कहां जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे इसकी जानकारी नहीं है. लेकिन जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appज़रा राहुल वैद्य के इस अतरंगी आउटफिट पर नज़र तो डालिए. बड़े ब्रांड का ये आउटफिट राहुल वैद्य ने पहना तो अब सोशल मीडिया पर उनकी तुलना रणवीर सिंह से हो रही है.
इस दौरान दिशा काफी स्टाइलिश अंदाज़ में स्पॉट हुईं. दिशा ने ब्लू जींस के साथ ग्रे सिल्क की शर्ट बड़े ही स्टाइल से कैरी की थी. लेकिन लाइमलाइट लूट ले गए राहुल वैद्य.
बिग बॉस 14(Bigg Boss 14) के फर्स्ट रनरअप राहुल वैद्य(Rahul Vaidya) आज एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए जहां उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड दिशा परमार(Disha Parmar) भी नज़र आईं. दोनों का लुक अब चर्चा में आ गया है.
हालांकि राहुल इस ड्रेस और व्हाइट स्नीकर्स के साथ काफी कूल लग रहे थे लेकिन इसस पहले उन्हें इस अंदाज़ में कभी देखा नहीं गया इसलिए वो काफी डिफरेंट भी लगे.
ख़बर है कि इसी साल जून में दोनों शादी करने वाले हैं. राहुल ने दिशा परमार को बिग बॉस के घर में प्रपोज़ किया था और अब दोनों साथ हैं. फैंस को इनकी शादी का बेसब्री से इंतज़ार है. (Source - instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -