एक्सप्लोरर
Rahul Vaidya और Disha Parmar की शादी में ये लोग होंगे शमिल, देखें कैसे ज़ोरों पर चल रही हैं तैयारियां, 10 दिन रह गए हैं बाकी
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/06/cd076cee603c86fd2366e2cce5228f32_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राहुल वैद्य और दिशा परमार (फोटो - सोशल मीडिया)
1/7
![राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी की तारीख का ऐलान हो चुका है. कार्ड छप चुके हैं, शहनाई बजने ही वाली है. काउंटडाउन शुरू हो चुका है. घोड़ी चढ़ने के लिए राहुल और दुल्हन बनने के लिए बेकरार दिशा इन दिनों तैयारियों में जुटे हुए हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/06/3b380247912480078b2cb4cd9b1d169bea9a3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी की तारीख का ऐलान हो चुका है. कार्ड छप चुके हैं, शहनाई बजने ही वाली है. काउंटडाउन शुरू हो चुका है. घोड़ी चढ़ने के लिए राहुल और दुल्हन बनने के लिए बेकरार दिशा इन दिनों तैयारियों में जुटे हुए हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
2/7
![शॉपिंग ज़ोरों पर चल रही है और तैयारियों को पूरा करने में राहुल और दिशा का पूरा परिवार भी जुटा हुआ है. वहीं दिशा - राहुल की वेडिंग गेस्ट लिस्ट भी अब सामने है. कौन कौन लोग इनकी शादी में शरीक होंगे. खुद इस दूल्हा दुल्हन ने बता दिया है. (फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/06/ef82a686bef707509e07502c73f7854e1e676.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शॉपिंग ज़ोरों पर चल रही है और तैयारियों को पूरा करने में राहुल और दिशा का पूरा परिवार भी जुटा हुआ है. वहीं दिशा - राहुल की वेडिंग गेस्ट लिस्ट भी अब सामने है. कौन कौन लोग इनकी शादी में शरीक होंगे. खुद इस दूल्हा दुल्हन ने बता दिया है. (फोटो - सोशल मीडिया)
3/7
![दिशा परमार ने हाल ही में शादी को लेकर एक इंटरव्यू में बात की. उन्होंने बताया कि वो हमेशा से ही चाहती थीं कि उनकी शादी काफी सिंपल और करीबी लोगों के बीच ही हो. और इसलिए वो केवल घर परिवार के खास लोगों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/06/224ad03a001f9a1354b42bf1a003179e7e3c4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिशा परमार ने हाल ही में शादी को लेकर एक इंटरव्यू में बात की. उन्होंने बताया कि वो हमेशा से ही चाहती थीं कि उनकी शादी काफी सिंपल और करीबी लोगों के बीच ही हो. और इसलिए वो केवल घर परिवार के खास लोगों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
4/7
![इस शादी में दिशा और राहुल के परिवार के साथ सात केवल करीबी लोग ही शामिल होंगे. दोस्तों, बाकी रिश्तेदारों और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को रिसेप्शन में इनवाइट किया जाएगा. (फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/06/626758ff5db71e9c297d5a5314bceaff456b2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस शादी में दिशा और राहुल के परिवार के साथ सात केवल करीबी लोग ही शामिल होंगे. दोस्तों, बाकी रिश्तेदारों और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को रिसेप्शन में इनवाइट किया जाएगा. (फोटो - सोशल मीडिया)
5/7
![पहले ही इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा था कि राहुल वैद्य के खतरों के खिलाड़ी से लौटने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. अब ऐसा ही होने जा रहा है. राहुल हाल ही में केपटाउन से लौटे हैं. और अब दोनों ने शादी की तारीख बता दी है. 16 जुलाई को दोनों शादी करेंगे. वो भी पूरे वैदिक रीति रिवाज से. (फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/06/71e9fa69d9ff40ff82f6f39d298ba1bea0a8a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पहले ही इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा था कि राहुल वैद्य के खतरों के खिलाड़ी से लौटने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. अब ऐसा ही होने जा रहा है. राहुल हाल ही में केपटाउन से लौटे हैं. और अब दोनों ने शादी की तारीख बता दी है. 16 जुलाई को दोनों शादी करेंगे. वो भी पूरे वैदिक रीति रिवाज से. (फोटो - सोशल मीडिया)
6/7
![शादी का कार्ड आज राहुल वैद्य और दिशा परमार ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया और वेडिंग डेट रिवील की. इनकी शादी के अगले ही दिन यानि 17 जुलाई को खतरों के खिलाड़ी को टेलीकास्ट किया जाएगा जिसमें इस बार राहुल वैद्य भी नजर आएंगे. (फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/06/ef3dbb650641c6a672da9e24c84c4ed15e066.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शादी का कार्ड आज राहुल वैद्य और दिशा परमार ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया और वेडिंग डेट रिवील की. इनकी शादी के अगले ही दिन यानि 17 जुलाई को खतरों के खिलाड़ी को टेलीकास्ट किया जाएगा जिसमें इस बार राहुल वैद्य भी नजर आएंगे. (फोटो - सोशल मीडिया)
7/7
![दोनों की दोस्ती की शुरूआत हुई थी 2018 में और फिर धीरे धीरे दोनों एक दूसरे के करीब आए. बिग बॉस के घर में राहुल ने दिशा को प्रपोज किया था. दोनों की शादी को अब महज 10 दिन ही बाकी हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/06/abba1c5f22b509bd5dc15355c670aa017e2f5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दोनों की दोस्ती की शुरूआत हुई थी 2018 में और फिर धीरे धीरे दोनों एक दूसरे के करीब आए. बिग बॉस के घर में राहुल ने दिशा को प्रपोज किया था. दोनों की शादी को अब महज 10 दिन ही बाकी हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
Published at : 06 Jul 2021 04:22 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
महाराष्ट्र
टेलीविजन
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion