रेड-गोल्डन मिरर वर्क वाले लहंगे में बला की खूबसूरत लगीं Rahul Vaidya की दुल्हनिया Disha Parmar, बॉलीवुड हीरोइनों को भी कर दिया फेल
हर लड़की का ख्वाब होता है कि वो अपनी शादी के दिन सबसे ज्यादा खूबसूरत लगे. और इस ख्वाब को तभी से देखने लगती है जब से वो शादी के मायने समझ जाती हैं. दिशा परमार भी आज दुल्हन बनीं और यकीन मानिए ब्राइडल लुक में बेहद प्यारी लग रही थीं. (फोटो - सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसोशल मीडिया पर दिशा परमार के लहंगे के चर्चे खूब हो रहे हैं. इसका कारण ये है कि बीते साल या इस साल जितनी सेलेब्रिटी ब्राइड देखी गईं उनमें दिशा का लुक काफी यूनिक था. (फोटो - सोशल मीडिया)
बात चाहे लहंगे के डिजाइन की हो या फिर स्टाइल से कैरी करने की. दिशा ने इतना खूबसूरत लहंगा अपनी शादी के लिए चुना कि बॉलीवुड हीरोईनों को भी फेल कर दिया.
उनके लहंगे की सबसे खूबसूरत बात थी लहंगे का सुर्ख रंग. यूं तो ब्राइड किसी भी रंग का लहंगा पहन सकती हैं और पहनती भी हैं लेकिन जो बात सुहाग के रंग लाल में है वो किसी और में नहीं.
दिशा ने वेडिंग डे के लिए रेड कलर के घेरे वाले लहंगे को चुना जिसमें राहुल वैद्य की दुल्हनिया बला की खूबसूरत लग रही थीं.
लहंगे की एक और खासियत थी वो था इसका डिजाइन जो वाकई काफी यूनिक था. दिशा के ब्राइडल लहंगे में मिरर वर्क किया गया था. जो इसे ट्रेडिशनल लुक दे ऱहा था तो वहीं लाल रंग के लहंगे में सिल्वर और गोल्डन तारों से एम्ब्रोइडरी की गई थी. जिससे ये लहंगा काफी शाइनी और खूबसूरत लग रहा था.
दिशा परमार के इस लहंगे के बॉर्डर में पिकॉक डिजाइन इसकी खूबसूरती को और भी बढ़ा रहा था. जिससे इसका डिजाइन और भी फैलावट वाला नजर आ रहा था. दिशा परमार ने इस लहंगे को काफी अलग तरीके से कैरी भी किया.
दिशा ने इस लहंगे के साथ सेपरेट दुपट्टा तो कैरी किया था लेकिन कन्ट्रास्ट में नहीं बल्कि लाल रंग में ही. आमतौर पर दुल्हन लहंगे के साथ सेपरेट दुपट्टा कन्ट्रास्ट कलर में कैरी करती हैं लेकिन दिशा ने मैचिंग दुपट्टा ही लिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -