एक्सप्लोरर
किसी के 6 तो किसी के 4...Raj Kapoor से लेकर Saif Ali Khan तक, 2 से ज्यादा बच्चों के पिता हैं ये Bollywood Stars
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/03/f06b5389472dc613073f5775b59bdd64_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राजकपूर और सैफ अली खान (फोटो - सोशल मीडिया)
1/7
![धर्मेंद्र - सबसे पहले बात बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र की करते हैं. पहली शादी धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर से की थी, जिनसे उन्हें 4 बच्चे हैं तो वहीं दूसरी शादी हेमा मालिनी से की. धर्मेंद्र हेमा की दो बेटियां हैं. यानि कुल मिलाकर धर्मेंद्र 6 बच्चों के पिता है. (फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/03/3619705c636f6311f51a6fd8646b9b782194a.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
धर्मेंद्र - सबसे पहले बात बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र की करते हैं. पहली शादी धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर से की थी, जिनसे उन्हें 4 बच्चे हैं तो वहीं दूसरी शादी हेमा मालिनी से की. धर्मेंद्र हेमा की दो बेटियां हैं. यानि कुल मिलाकर धर्मेंद्र 6 बच्चों के पिता है. (फोटो - सोशल मीडिया)
2/7
![राज कपूर - अब बात कपूर परिवार की. राजकपूर 5 बच्चों के पिता बने. जिनमें तीन लड़के (रणधीर कपूर, ऋषि कपूर और राजीव कपूर) थे तो 2 लड़कियां. कपूर परिवार इंडस्ट्री का सबसे पुराना परिवार माना जाता है जिसकी हर पीढ़ी सिनेमा से जुड़ी है.(फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/03/d95cbce761cd207a5f29765b5e881cd5b8710.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राज कपूर - अब बात कपूर परिवार की. राजकपूर 5 बच्चों के पिता बने. जिनमें तीन लड़के (रणधीर कपूर, ऋषि कपूर और राजीव कपूर) थे तो 2 लड़कियां. कपूर परिवार इंडस्ट्री का सबसे पुराना परिवार माना जाता है जिसकी हर पीढ़ी सिनेमा से जुड़ी है.(फोटो - सोशल मीडिया)
3/7
![शत्रुघ्न सिन्हा - एक बेटी सोनाक्षी और दो बेटों लव - कुश के साथ शत्रुघ्न सिन्हा के पास भरा पूरा परिवार है. वो तीन बच्चों के पिता हैं और खुशहाल जिंदगी जी रहे हैें. (फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/03/9066a21808fe8bbcab6574e0ef85a32f5be2a.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शत्रुघ्न सिन्हा - एक बेटी सोनाक्षी और दो बेटों लव - कुश के साथ शत्रुघ्न सिन्हा के पास भरा पूरा परिवार है. वो तीन बच्चों के पिता हैं और खुशहाल जिंदगी जी रहे हैें. (फोटो - सोशल मीडिया)
4/7
![शाहरुख खान - शाहरुख खान 3 बच्चों के पिता हैं. बेटा आर्यन और बेटी सुहाना काफी बड़े हो चुके हैं तो अबराम अभी काफी छोटे हैं. अबराम का जन्म सरोगेसी से हुआ था. (फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/03/09f7935f0c4ea3208f1148e3ca723870e1fb6.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शाहरुख खान - शाहरुख खान 3 बच्चों के पिता हैं. बेटा आर्यन और बेटी सुहाना काफी बड़े हो चुके हैं तो अबराम अभी काफी छोटे हैं. अबराम का जन्म सरोगेसी से हुआ था. (फोटो - सोशल मीडिया)
5/7
![सैफ अली खान - सैफ ने पहली शादी अमृता सिंह से की थी. इस रिश्ते में वो सारा अली खान और अब्राहम अली खान दो बच्चों के पिता बने. अमृता सिंह से तलाक के बाद सैफ ने करीना कपूर से शादी की और अब करीना और सैफ दो बेटों के मम्मी पापा बन चुके हैं. यानि कुल मिलाकर सैफ 4 बच्चों के पिता हैं.(फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/03/bf0ab5b7f6551d822b0b804832069bbc3a245.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सैफ अली खान - सैफ ने पहली शादी अमृता सिंह से की थी. इस रिश्ते में वो सारा अली खान और अब्राहम अली खान दो बच्चों के पिता बने. अमृता सिंह से तलाक के बाद सैफ ने करीना कपूर से शादी की और अब करीना और सैफ दो बेटों के मम्मी पापा बन चुके हैं. यानि कुल मिलाकर सैफ 4 बच्चों के पिता हैं.(फोटो - सोशल मीडिया)
6/7
![संजय दत्त - संजय दत्त तीन बार शादी कर चुके हैं. पहली पत्नी की मौत के बाद उन्होंने रिया पिल्लई से शादी की थी. जिससे उन्हें एक बेटी त्रिशाला है. वहीं तीसरी शादी मान्यता दत्त से की. जिससे उन्हें 2 बच्चे हैं. यानि कुल 3 बच्चों के पिता संजय दत्त आज परिवार के बीच खुश हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/03/cd8db755898e0fa1b304d90eb7f17e9735f34.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
संजय दत्त - संजय दत्त तीन बार शादी कर चुके हैं. पहली पत्नी की मौत के बाद उन्होंने रिया पिल्लई से शादी की थी. जिससे उन्हें एक बेटी त्रिशाला है. वहीं तीसरी शादी मान्यता दत्त से की. जिससे उन्हें 2 बच्चे हैं. यानि कुल 3 बच्चों के पिता संजय दत्त आज परिवार के बीच खुश हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
7/7
![आमिर खान - आमिर खान भी 3 बच्चों के पिता हैं. पहली पत्नी रीना दत्ता से उन्हें एक बेटा और बेटी हैं तो वहीं दूसरी पत्नी किरण राव से उन्हें एक बेटा है. (फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/03/1a2f82682ef0e175664dfda80011e9a22f0f8.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आमिर खान - आमिर खान भी 3 बच्चों के पिता हैं. पहली पत्नी रीना दत्ता से उन्हें एक बेटा और बेटी हैं तो वहीं दूसरी पत्नी किरण राव से उन्हें एक बेटा है. (फोटो - सोशल मीडिया)
Published at : 03 Jul 2021 10:37 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)