Raj Kapoor ही नहीं, Rakesh Roshan से Sunny Deol तक, ये एक्टर्स अपने बच्चों की पहली फिल्म के बने डायरेक्टर, कोई रही हिट तो कोई रही फ्लॉप
राज कपूर (Raj Kapoor): राज कपूर अपने जमाने के दिग्गज अभिनेता रहे, जिन्हें शो मैन का खिताब भी दिया गया. राजकपूर ने बेटे रणधीर कपूर और राजीव कपूर को ना केवल लॉन्च किया बल्कि उनकी डेब्यू फिल्मों का निर्देशन भी किया था. (फोटो – सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिरोज खान (Feroz Khan): अपने जमाने के सुपरस्टार अभिनेता फिरोज खान के बेटे फरदीन खान भले ही फिल्मों से काफी समय से दूर हैं लेकिन फरदीन खान को उन्होंने प्रेम अगन से लॉन्च किया था और इस फिल्म का निर्देशन भी किया था. (फोटो – सोशल मीडिया)
देवानंद (Devanand): देवानंद ने बेटे सुनील आनंद की पहली फिल्म को डायरेक्ट किया था लेकिन ये फिल्म फ्लॉप रही और सुनील आनंद फिर कभी किसी फिल्म में नहीं दिखे. (फोटो – सोशल मीडिया)
सुनील दत्त (Sunil Dutt): संजय दत्त की पहली फिल्म थी रॉकी. जो जबरदस्त हिट रही थी. इस फिल्म का निर्देशन सुनील दत्त ने किया था. (फोटो – सोशल मीडिया)
महेश भट्ट (Mahesh Bhatt): महेश भट्ट जाने माने निर्देशक हैं. उन्होंने अपनी बड़ी बेटी पूजा भट्ट को फिल्म डैडी से लॉन्च किया था लेकिन फिल्म फ्लॉप रही थी. (फोटो – सोशल मीडिया)
राकेश रोशन (Rakesh Roshan): राकेश रोशन ने ऋतिक रोशन को कहो ना प्यार है में डायरेक्ट किया. ये डेब्यू फिल्म सुपरहिट रही थी. (फोटो – सोशल मीडिया)
सनी देओल (Sunny Deol): सनी देओल ने बेटे करण देओल की पहली फिल्म पल पल दिल के पास को डायरेक्ट किया था. ये फिल्म ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी. (फोटो – सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -