Raj Kaushal Last Rites: पति के पार्थिव शरीर को मंदिरा बेदी ने दिया कंधा, अंतिम संस्कार की रस्में निभाईं, ये देख हर किसी का कलेजा पसीज किया
एक्ट्रेस और होस्ट मंदिरा बेदी के पति और फिल्ममेकर राज कौशल का एक दिन पहले निधन हो गया. वह 49 साल के और दिल का दौरा पड़ने से मुंबई वाले घर में निधन हुआ. उनके अंतिम संस्कार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. मंदिरा बेदी ने जेंडर स्टीरियोटाइप को तोड़ते हुए पति को कंधा दिया. इस दौरान वह काफी भावुक नजर आईं. वह कई बार रोते हुए नजर आईं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराज कौशल के अंतिम संस्कार में मंदिरा बेदी ने उन सभी भ्रांतियों को तोड़ दिया जिसमें कहा जाता है कि महिलाएं पुरुषों के शव को कंधा नहीं दे सकती. उन्होंने अपने पति को कंधा दिया और साथ उनके हवन कलश को भी थाम उनके शव के आगे चलीं.
राज कौशल का दाह संस्कार इलेक्ट्रोनिक शवदाहगृह में हुआ. वहां भी मंदिरा बेदी फूट-फूट कर रोते हुए दिखाई दीं. वह अपने पति को बार-बार छूकर देखते हुए भी नजर आईं.
अस्पताल से अंतिम संस्कार के लिए ले जाते वक्त पल पल मंदिरा एंबुलेंस में रति राज कौशल के साथ ही दिखाई दीं.
राज कौशल के अंतिम संस्कार में मंदिरा बेदी बहुत ही दुखी थी लेकिन फिर भी वह इतनी स्ट्रॉन्ग लग रही थी कि वह स्वर्गीय पति की यात्रा में अपने पति के करीब होने का रास्ता खोज सके.
मंदिरा को आशीष चौधरी, रोनित रॉय, अपूर्व अग्निहोत्री, हुमा कुरैशी और अन्य सेलेब्स ने दिलासा दिया. ये सभी सेलेब्स राज कौशल के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे.
राज कौशल के निधन से एक दिन पहले, उन्होंने मौनी रॉय समेत अपने कई दोस्तों से उनके घर पर कुछ वक्त बिताया था. मंदिरा और मौनी दोनों ने रविवार को सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर की थी.
राज कौशल के निधन से पूरे परिवार और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. राज कौशल के असमयिक निधन से मंदिरा बेदी बुरी तरह टूट गई है.
राज कौशल को बुधवार सुबह 4.30 बजे घर में दिल का दौरा पड़ा और इससे पहले कि परिवार कोई मेडिकल सहायता ले पाते राज कौशल का निधन हो गया था.
राज ने अभिनेता के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. राज कौशल के निधन पर बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शोक जताया है.
मंदिरा और राज ने 1999 में शादी की जिसके बाद उन्होंने 2011 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. राज और मंदिरा ने बाद में एक लड़की को गोद लिया और उसका नाम तारा बेदी कौशल रखा.
राज कौशल ने अपने करियर में तीन फिल्मों, 'प्यार में कभी कभी', 'शादी का लड्डू' और 'एंथनी कौन है' का निर्देशन किया है.
मंदिरा बेदी और राज कौशल की पहली मुलाकात 1996 में मुकुल आनंद के घर पर पहली बार हुई थी. मंदिरा वहां ऑडिशन देने पहुंची थीं और राज, मुकुल आनंद के असिस्टेंट के रूप में काम कर रहे थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -