उद्योग जगत से लेकर बॉलीवुड तक सभी ने दी Rajeev Kapoor को श्रद्धांजलि, आखिरी दर्शन के लिए पहुंचे Shahrukh Khan, देखें तस्वीरें
शाहरुख खान भी राजीव कपूर के शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाने के लिए पहुंचे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअनिल अंबानी भी दुख के इस मौके पर परिवार को सांत्वना देने के लिए मौजूद रहे. अंबानी परिवार कपूर परिवार के काफी करीब है.
फिल्म निर्माता और निर्देशक आशुतोष गोवारिकर भी राजीव कपूर के आखिरी दर्शनों के लिए उनके घर पर पहुंचे हुए थे.
वहीं आलिया भट्ट भी इस मौके पर राजीव कपूर के घर पर स्पॉट की गई. वो मुंबई से बाहर थीं और शाम को ही लौटी हैं जिसके बाद वो सीधे यहां पहुंचीं.
तारा सुतारिया से पहले रणबीर कपूर अपनी मां नीतू कपूर के साथ यहां पहुंचे थे. राजीव कपूर का जाना इनके परिवार के लिए बड़ा झटका है क्योंकि 10 महीनों पहले ही इन्होंने ऋषि कपूर को खोया है.
एक्ट्रेस तारा सुतारिया भी उससे पहले राजीव कपूर के आवास पर पहुंच गई थीं. पिछले काफी समय से तारा कपूर परिवार के काफी है. और उनके हर खास मौकों पर नज़र आती हैं.
वहीं जैसे ही करीना कपूर को इसकी ख़बर हुई तो वो बहर करिश्मा कपूर और मां बबीता के साथ यहां पहुंच गई थीं.
इंडस्ट्री के काफी पुराने और दिग्गज कलाकार रज़ा मुराद भी यहां राजीव कपूर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे.
चंकी पांडे और संजय कपूर भी इस दौरान परिवार को सांत्वना देने के लिए मौजूद नज़र आए.
दोपहर को जैसे ही ये ख़बर आई कि राजीव कपूर नहीं रहे तो तुरंत ही लोग उनके घर पर इक्ठ्ठा होने लगे.
खासतौर से रणधीर कपूर को उनकी मौत से गहरा झटका लगा है. उन्होंने अपने दोनों छोटे भाईयों को खो दिया है.
ऋषि कपूर(Rishi Kapoor के जाने के महज़ 10 महीनों के बाद कपूर परिवार को एक और बड़ा झटका लगा है. आज रणधीर कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर का हार्ट अटैक पड़ने से निधन हो गया. वहीं अब बॉलीवुड इंडस्ट्री हो या फिर उद्योग जगत हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंच रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -