Rajinikanth house Photos: किसी राजमहल से कम नहीं है रजनीकांत का बंगला, देखिए घर की Inside तस्वीरें
Rajinikanth house Photos: सुपरस्टार रजनीकांत जितना अपनी फिल्मों के लिए जानते जाते हैं उतना है वो फैंस के बीच अपनी फैमिली वैल्यूज के लिए मशहूर हैं. आज हम आपको रजनीकांत के घर की अंदर की कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं. (Photo Credit: Soundarya Rajinikanth Twitter)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूं तो रजनीकांत की प्रॉपर्टी दुनिया भर में फैली हुई है लेकिन वो अपनी परिवार के साथ चेन्नई के पोज गार्डेन में रहते हैं. (Photo Credit: Soundarya Rajinikanth Twitter)
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि रजनीकांत के घर के इंटीरियर से लेकर फर्नीचर हर चीज बेहद खास है. (Photo Credit: Soundarya Rajinikanth Twitter)
रजनीकांत हर त्योहार अपने घर में पूरे परिवार के साथ ही मनाते हैं. (Photo Credit: Soundarya Rajinikanth Twitter)
घर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल शांति का प्रतीक सफेद रंग का किया गया है. ये रंग घर को और भी ज्यागा लैविश लुक देते है. (Photo Credit: Soundarya Rajinikanth Twitter)
इसके साथ ही घर के बाहर चारो ओर हरियाली देखने को मिलती है. (Photo Credit: Soundarya Rajinikanth Twitter)
रजनीकांत के घर में इतना स्पेस है कि यहां बड़ी बड़ी मीटिंग्स और पार्टी आसानी से हो जाती हैं. (Photo Credit: Soundarya Rajinikanth Twitter)
इसके साथ ही हर त्योहार पर घर को बेहद शानदार तरीके से सजाया जाता है. (Photo Credit: Soundarya Rajinikanth Twitter)
रजनीकांत की बेटी सौंदर्या अक्सर फैमिली फोटोज शेयर करते रहती है जिनमें घर की झलक भी देखने को मिलती है. (Photo Credit: Soundarya Rajinikanth Twitter)
67 साल की उम्र में भी रजनीकांत फिल्मों में लगातार एक्टिव हैं और फैंस को खूब एंटरनेटमेंट करते हैं. (Photo Credit: Soundarya Rajinikanth Twitter)
रजनीकांत का जन्म 12 दिसंबर, 1950 को मैसूर (बेगंलूरू) के एक मराठा परिवार में हुआ. (Photo Credit: Soundarya Rajinikanth Twitter)
image 11
रजनीकांत के पिता पुलिस कॉनस्टेबल थे, उनका असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है. (Photo Credit: Soundarya Rajinikanth Twitter)
पिछले दिनों चेन्नई में आए तूफान के बाद सैंदर्या ने घर के बाहर की ये तस्वीर शेयर की थी. (Photo Credit: Soundarya Rajinikanth Twitter)
तस्वीर में आप देख सकते हैं उस तूफान में तमाम पेड़ गिर गए थे जिन्हे बाद में फिर से लगाया गया था. (Photo Credit: Soundarya Rajinikanth Twitter)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -