Dhanush House Photos: Rajinikanth के दामाद Dhanush के घर की तस्वीरें देख खुल जाएंगी आंखे, एक्टर को लग्जरी लाइफस्टाइल है पसंद
रजनीकांत (Rajinikanth) के दामाद 'अतरंगी रे' एक्टर धनुष का चेन्नई में एक बड़ा घर है. जिसमें वह अपनी पत्नी ऐश्वर्या और बच्चों के साथ रहते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appधनुष की शादी रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से 2004 में हुई थी. एक्टर धनुष का रियल नेम वेंकटेश प्रभु कस्तुरी राजा है.
धनुष ने कई तमिल फिल्मों में काम किया है. धनुष की पहली बॉलीवुड फिल्म रांझणा थी. जल्द ही धनुष सारा अली खान के साथ अतरंगी रे में रोमांस करते हुए दिखने वाले हैं.
धनुष टॉलीवुड और बॉलीवुड में अपना जलवा दिखाने के बाद अब हॉलीवुड में भी अपना रंग जमाने वाले हैं.
धनुष ने पहली हॉलीवुड फिल्म 'द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर' की थी. इसके बाद अब धनुष 'द ग्रे मैन' में दिखाई देंगे.
धनुष कई फिल्मों के लिए काम कर रहे हैं. धनुष के पास फिलहाल दो तमिल फिल्में भी हैं. फिल्म 'मारन' में वह मालविका मोहनन के साथ दिखाई देंगे. वहीं थिरुचित्रम्बलम में धनुष राशि खन्ना के साथ दिखेंगे.
धनुष की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. वह अक्सर फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हैं.
धनुष टॉलीवुड के वो स्टार हैं जो हर तरह की फिल्मों में नजर आते हैं. चाहे फिर वह एक्शन, रोमांटिक, क्राइम या साइको थ्रिलर ही क्यों ना हो.
धनुष की अगली हिंदी फिल्म अतरंगी रे का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. अतरंगी रे में धनुष, अक्षय़ कुमार और सारा अली खान मेन रोल में दिखाई देंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -