एक्सप्लोरर
रजनीकांत से लेकर प्रभास तक साउथ के वो स्टार जिन्होंने फिल्मों के बदला अपना नाम, क्या आप जानते हैं इनके असली नाम ?
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/19/ef0550c891b0fadd2cfdf052584d85f2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रजनीकांत
1/9
![आजकल साउथ फिल्मों का क्रेज लोगों में बढ़ता ही जा रहा है. वहां के स्टार्स के लोग सिर्फ देश में ही नहीं विदेशों में भी दीवाने है. फैन्स उनकी लुक से लेकर स्टाइल तक सब कुछ कॉपी करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि साउथ में कई ऐसे सेलेब्रिटीज ऐसे है जिन्होंने फिल्मों के लिए अपने रियल नाम का यूज ना करके अपने फैन्स के दिए नामों का यूज किया है. तो चलिए आज आपको हम उन सभी स्टार्स के रियल नाम से रूबरू करवाते है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/19/bb02eb7da54fe2ffb0d2073f1c7ae35cfb302.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आजकल साउथ फिल्मों का क्रेज लोगों में बढ़ता ही जा रहा है. वहां के स्टार्स के लोग सिर्फ देश में ही नहीं विदेशों में भी दीवाने है. फैन्स उनकी लुक से लेकर स्टाइल तक सब कुछ कॉपी करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि साउथ में कई ऐसे सेलेब्रिटीज ऐसे है जिन्होंने फिल्मों के लिए अपने रियल नाम का यूज ना करके अपने फैन्स के दिए नामों का यूज किया है. तो चलिए आज आपको हम उन सभी स्टार्स के रियल नाम से रूबरू करवाते है.
2/9
![कमल हासन का असली नाम पार्थसारथी श्रीनिवासन बताया जाता है. इन दिनों वो भारतीय 2 की शूटिंग कर रहे हैं. इसके अलावा उनके पास लोकेश कनगराज द्वारा विक्रम भी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/19/df144aa45c1f695b2e9e650e00885b5eda5a0.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कमल हासन का असली नाम पार्थसारथी श्रीनिवासन बताया जाता है. इन दिनों वो भारतीय 2 की शूटिंग कर रहे हैं. इसके अलावा उनके पास लोकेश कनगराज द्वारा विक्रम भी है.
3/9
![साउथ में कई सुपरहिट फिल्में दे चुके धनुष असली नाम वेंकटेश प्रभु कस्तूरी राजा है. बता दें कि धनुष बहुत जल्द सारा अली खान और अक्षय कुमार के साथ अतरंगी रे में दिखाई देने वाले हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/19/487d4741175e4ebfc149401d78d946fc7e1e3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साउथ में कई सुपरहिट फिल्में दे चुके धनुष असली नाम वेंकटेश प्रभु कस्तूरी राजा है. बता दें कि धनुष बहुत जल्द सारा अली खान और अक्षय कुमार के साथ अतरंगी रे में दिखाई देने वाले हैं.
4/9
![मास्टर स्टार थलापति विजय वास्तव का असली नाम विजय चंद्रशेखर है. ये भी साउथ के जाने-माने स्टार हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/19/6906a2de91be34ac00e88184f72491f71f30d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मास्टर स्टार थलापति विजय वास्तव का असली नाम विजय चंद्रशेखर है. ये भी साउथ के जाने-माने स्टार हैं.
5/9
![आरआरआर एक्टर जूनियर एनटीआर का नाम उनके दादा के नाम पर रखा गया है. उनका असली नाम नंदमुरी तारक रामा राव है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/19/577c0a0ed4088158e9ef74bee3b8c54c48fb2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आरआरआर एक्टर जूनियर एनटीआर का नाम उनके दादा के नाम पर रखा गया है. उनका असली नाम नंदमुरी तारक रामा राव है.
6/9
![राणा दग्गुबाती का असली नाम रामनैदु राणा दग्गुबाती है. बहुत जल्द उनकी फिल्म हाथी मेरे साथी हिंदी में रिलीज हो रही है. इसके अलावा वो विराट पर्वम और अय्यपनम कोशियुम के रीमेक में भी दिखाई देंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/19/35be1fa5459b471560fb01f2961e7e4405abd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राणा दग्गुबाती का असली नाम रामनैदु राणा दग्गुबाती है. बहुत जल्द उनकी फिल्म हाथी मेरे साथी हिंदी में रिलीज हो रही है. इसके अलावा वो विराट पर्वम और अय्यपनम कोशियुम के रीमेक में भी दिखाई देंगे.
7/9
![महेश बाबू साउथ के फेमस स्टार हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनका असली नाम महेश घट्टामनेनी है. और उनके पिता फेमस अभिनेता-निर्माता कृष्णा उर्फ घट्टामनेनी शिव राम कृष्ण मूर्ति हैं. बता दें कि महेश बाबू इन दिनों सरकार वारी पाटा में काम कर रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/19/5ebfde67162d6a6721cc67bc2b23d5b6fe65c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महेश बाबू साउथ के फेमस स्टार हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनका असली नाम महेश घट्टामनेनी है. और उनके पिता फेमस अभिनेता-निर्माता कृष्णा उर्फ घट्टामनेनी शिव राम कृष्ण मूर्ति हैं. बता दें कि महेश बाबू इन दिनों सरकार वारी पाटा में काम कर रहे हैं.
8/9
![अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बाहुबली फेम प्रभास का असली नाम उप्पलपति वेंकट सूर्यनारायण प्रभास राजू है. बता दें कि बहुत जल्द राधेश्याम में दिखेंगे.इसके अलावा उनके पास में सालार और आदिपुरुष जैसी फिल्में भी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/19/d037a7540c624ead425dc7b1b5f810d012000.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बाहुबली फेम प्रभास का असली नाम उप्पलपति वेंकट सूर्यनारायण प्रभास राजू है. बता दें कि बहुत जल्द राधेश्याम में दिखेंगे.इसके अलावा उनके पास में सालार और आदिपुरुष जैसी फिल्में भी हैं.
9/9
![साउथ के सबसे बड़े स्टार कहे जाने वाले रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है. वो इन दिनों अन्नात्थे की शूटिंग कर रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/19/f260a5dc52149c65c204513bff647e3a35d54.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साउथ के सबसे बड़े स्टार कहे जाने वाले रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है. वो इन दिनों अन्नात्थे की शूटिंग कर रहे हैं.
Published at : 20 May 2021 02:39 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)