एक्सप्लोरर
Rajiv Kapoor: मंदाकिनी के लिए पापा राज कपूर से हो गई थी राजीव कपूर की लड़ाई, महज दो साल चली शादी

1/8

बी टाउन का कपूर खानदान इन दिनों बड़े सदमे से गुजर रहा है. ऋषि कपूर के बाद अब उनके छोटे भाई राजीव कपूर का भी निधन हो गया है. 58 साल की उम्र में राजीव का दिल का दौरान पड़ने से निधन हो गया. राजीव कपूर का जहां फिल्मी करियर कुछ नहीं रहा वहीं उनकी पर्सनल लाइफ भी बाकि कपूर्स के अलग ज्यादा लाइमलाइट में नहीं रही है.
2/8

इसके चलते उनका अपने पिता से झगड़ा हो गया. बताया जाता है कि राजीव ने अपने पिता से यह मांग की थी कि राम तेरी गंगा मैली के बाद वो एक अन्य फिल्म बनाएं जिसमें उन्हें दमदार रोल दें.
3/8

दरअसल, फिल्म की हीरोइन के कारण राजीव कपूर अपने पिता राज कपूर से अनबन कर बैठे थे. इस फिल्म को राज कपूर ने डायरेक्ट किया था. फिल्म को सफलता मिली और इसकी लीड एक्ट्रेस मंदाकिनी को लेकर राजीव का पिता राज कपूर से झगड़ा हो गया. राजीव कपूर को वो सफलता नहीं मिली जो मंदाकिनी के किरदार को मिली थी.
4/8

साल 2001 में आर्किटेक्ट आरती सबरवाल से शादी की थी, लेकिन यह शादी ज्यादा नहीं टिक सकी और दो साल बाद यानी साल 2003 में ही उनका तलाक हो गया था. तलाक की वजह भी कभी राजीव ने जगजाहिर नहीं की.
5/8

फिल्म राम तेरी गंगा मैली सफल रही लेकिन राजीव से ज्यादा पहचान फिल्म ने इसकी लीड एक्ट्रेस मंदाकिनी को दी और वो रातों रात स्टार बन गईं. राजीव कपूर का मानना था कि इसके जिम्मेदार उनके पिता राज कपूर हैं क्योंकि उन्होंने उनसे (राजीव) ज्यादा दमदार रोल मंदाकिनी को दिया.
6/8

राजीव कपूर के निधन के बाद सभी उनकी पत्नी के बारे में जानने के काफी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि राजीव कपूर ने 39 साल की उम्र में शादी की थी. लेकिन उनकी शादी ज्यादा लंबी नहीं चल पाई और दो बाद ही उन्होंने अपनी पत्नी से तलाक ले लिया था.
7/8

राजीव कपूर एक्टर राज कपूर के सबसे छोटे बेटे थे. वो साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म राम तेरी गंगा मैली के लिए जाने जाते थे. हालांकि बताया जाता है कि ये फिल्म राजीव और राज कपूर के रिश्ते बिगड़ने का सबब बन गई थी.
8/8

कपूर खानदान के साथ साथ पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए राजीव के निधन की खबर बेहद शॉकिंग साबित हुई. करीना-करिश्मा से लेकर रणबीर कपूर सभी सदमे में नजर आए वहीं रणधीर कपूर को तो कई लोग इस दौरान संभालते दिखे. इसके साथ ही शाहरुख खान से लेकर तमाम बड़े सितारे उनके अंतिम दर्शन करने के लिए वहां पहुंचे.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion