Rajkumar Hirani Films: राजकुमार हिरानी हैं बॉलीवुड के सबसे सफल डायरेक्टर, नहीं दी अब तक एक भी फ्लॉप फिल्में, देखें लिस्ट
Director Rajkumar Hirani Films: फिल्मों के हिट और फ्लॉप होने का सिलसिला लगा रहता है. लेकिन राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) बॉलीवुड में एकमात्र ऐसे डायरेक्टर हैं जिनकी एक भी फिल्में आज तक फ्लॉप नहीं हुई हैं. दरअसल हिरानी ने अब तक सिर्फ 5 फिल्में ही बनाई है और उनकी हर फिल्में सुपरहिट साबीत हुई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहालांकि उनकी बनाई गई फिल्मों का आंकड़ा तो कम है लेकिन कहानी इस कदर रही कि उनकी हर फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा राजकुमार हिरानी बॉलीवुड के सबसे सफल डायरेक्टर है. चलिए अब आपको बताते हैं उनकी उन पांच फिल्मों के बारे में.
पहली फिल्म है साल 2003 में आई ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस (Munna Bhai Mbbs)’. राजकुमार हिरानी की इस फिल्म के ज़रिए संजय दत्त और अरशद वारसी इस कदर छाए थे कि वो आज भी मुन्नाभाई और सर्किट के नाम से जाने जाते हैं.
साल 2006 में राजकुमार हिरानी लेकर आए इसी फिल्म का सिक्वल ‘लगे रहो मुन्नाभाई (Lage Raho Munna Bhai).’ इसमें मुन्नाभाई और सर्किट के साथ ‘महात्मा गांधी’ के सिद्धांतों के बारे में दिखाया गया था. फिल्म में संजय दत्त के अपोजिट अभिनेत्री विद्या बालन भी नज़र आई थीं.
आमिर खान, शर्मन जोशी और आर माधवन की फिल्म ‘3 ईडियट्स (3 idiots) को भी राजकुमार हिरानी ने ही डायरेक्ट किया था. ये फिल्म साल 2009 में रिलीज़ हुई थी और सुपरहिट रही थी. कहानी आधारीत थी एजुकेशन सिस्टम पर.
3 ईडियट्स के बाद साल 2014 में राजकुमार हिरानी ने आमिर खान के साथ एक और फिल्म की ‘पीके (PK)’. इसमें दिखाया गया था कि कैसे इंसान धर्मों में उलझे हुए हैं. आमिर के साथ अनुष्का शर्मा और दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भी दिखे थे. और ये फिल्म भी दर्शकों को खूब पसंद आई और सुपरहिट हुई.
इस लिस्ट में आखिरी नाम है संजय दत्त की बायोपिक फिल्म ‘संजू (Sanju)’का. जिसमें बाबा के किरदार में रणबीर कपूर नज़र आए थे. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म इस फिल्म ने भी दर्शकों के दिल को छूने का काम किया. और साल 2018 में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड अपने दर्ज किया.
बहरहाल, पांच सुपरहिट फिल्में देने के बाद राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म शाहरुख खान के साथ होने वाली है. ‘डंकी (Dunki)’ के नाम से इस फिल्म की घोषणा हो चुकी है. जो साल 2023 में देखने को मिलेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -