चंडीगढ़ के इस लग्जीरियस होटल में सात फेरे लेंगे Rajkummar Rao-Patralekha, वन नाइट स्टे की कीमत है 6 लाख, देखें Inside Photos
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और पत्रलेखा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी चंडीगढ़ में हो रही है. राजकुमार राव और पत्रलेखा आज यानि 14 नवंबर को सात फेरे लेंगे. लेकिन क्या आप जनते हैं कि राजकुमार राव और पत्रलेखा जिस पैलेस में शादी करने जा रहे हैं वो कितना आलीशान है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजकुमार राव और पत्रलेखा की लेविश वेडिंग इसी पैलेस में होने जा रही है और तस्वीरें हैं चंडीगढ़ में मौजूद The Oberoi Sukhvilas की. (फोटो साभार-The Oberoi Sukhvilas ऑफिशियल वेबसाइट)
कोहिनूर विला में सिर्फ वन नाइट रात स्टे करने की 6 लाख रुपए है. इस विला के सबसे चीप रूम की वन नाइट स्टे की कीमत 30 हजार रुपए है.
कोहिनूर विला प्रॉपटी के मालिक पंजाब के पूर्व सीएम बादल फैमिली की है. यह 8000 एकड़ में नेचुरल ब्यूटी के बीच मौजूद है.
इस विला को ऑपरेट ओबरॉय हॉटल्स के द्वारा किया जाता है. यह होटल पंजाब के चंडीगढ़ में मौजूद है
यह तस्वीर विला के दरबार हॉल की है. जो कि बेहद शानदार है
विला में मौजूद इस रौनक बार पर किसी की भी निगाहें टिकीं रह सकती हैं.
यह फोटो विला में मौजूद अनंत महल की है, जो कि डेली रेस्टूरेंट एरिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -