एक्सप्लोरर
Love Story: 11 साल से एक-दूसरे को जानते हैं दोनों, एक एड में Patralekhaa को देखकर उनपर फ़िदा हो गए थे Rajkummar Rao
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/15/6b8efd5f9d0253067dbf4931f434be3d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राजकुमार राव, पत्रलेखा
1/4
![बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव (Rajkummar Rao)ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस पत्रलेखा (Patralekha) से चंडीगढ़ में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली है. दोनों की वेडिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई हैं. इन तस्वीरों में राजकुमार और पत्रलेखा का प्यारा अंदाज़ सुर्खियां बटोर रहा है. आपको बता दें कि दोनों की प्रेम कहानी भी काफी दिलचस्प है. इनका रिश्ता 11 साल पहले शुरू हुआ था और इनकी प्रेम कहानी का अंत अब शादी पर हुआ है. एक इंटरव्यू में दोनों ने अपनी लव स्टोरी का जिक्र किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/15/c563adc006a78cd3878a8d58125b38b6d8c58.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव (Rajkummar Rao)ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस पत्रलेखा (Patralekha) से चंडीगढ़ में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली है. दोनों की वेडिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई हैं. इन तस्वीरों में राजकुमार और पत्रलेखा का प्यारा अंदाज़ सुर्खियां बटोर रहा है. आपको बता दें कि दोनों की प्रेम कहानी भी काफी दिलचस्प है. इनका रिश्ता 11 साल पहले शुरू हुआ था और इनकी प्रेम कहानी का अंत अब शादी पर हुआ है. एक इंटरव्यू में दोनों ने अपनी लव स्टोरी का जिक्र किया था.
2/4
![पत्रलेखा ने एक इंटरव्यू में बताया था, मैंने राजकुमार को पहली बार तब देखा था जब मैं फिल्म लव सेक्स और धोखा देख रही थी. मैंने सोचा फिल्म में इतने अजीब नजर आने वाले राजकुमार रियल लाइफ में भी वैसे ही होंगे लेकिन जल्द ही मेरी ये गलतफहमी दूर हो गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/15/744b26bededd52972e713467266d38ec5d2ba.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पत्रलेखा ने एक इंटरव्यू में बताया था, मैंने राजकुमार को पहली बार तब देखा था जब मैं फिल्म लव सेक्स और धोखा देख रही थी. मैंने सोचा फिल्म में इतने अजीब नजर आने वाले राजकुमार रियल लाइफ में भी वैसे ही होंगे लेकिन जल्द ही मेरी ये गलतफहमी दूर हो गई.
3/4
![इसके बाद राजकुमार ने मुझे बताया कि उन्होंने मुझे एक एड में देखा था और सोचा था कि मैं इससे ही शादी करूंगा. फिर हमने साथ काम करना शुरू किया तो ये जादुई अनुभव था. हम ऑफिशियली डेट्स पर नहीं जाते थे लेकिन हम अक्सर लॉन्ग ड्राइव पर जाया करते थे, मूवी देखने जाया करते थे, यहां तक कि घर पर बैठकर खूब खाना एन्जॉय किया करते थे. हम ऑडिशन पर एक-दूसरे का साथ देते थे. जब हम बहुत कम कमाते थे तो राजकुमार ने मुझे मेरा एक्सपेंसिव बैग लाकर दिया था जो कि बहुत महंगा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/15/b99031e3bcabebdc211542eec59f448e74ea1.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद राजकुमार ने मुझे बताया कि उन्होंने मुझे एक एड में देखा था और सोचा था कि मैं इससे ही शादी करूंगा. फिर हमने साथ काम करना शुरू किया तो ये जादुई अनुभव था. हम ऑफिशियली डेट्स पर नहीं जाते थे लेकिन हम अक्सर लॉन्ग ड्राइव पर जाया करते थे, मूवी देखने जाया करते थे, यहां तक कि घर पर बैठकर खूब खाना एन्जॉय किया करते थे. हम ऑडिशन पर एक-दूसरे का साथ देते थे. जब हम बहुत कम कमाते थे तो राजकुमार ने मुझे मेरा एक्सपेंसिव बैग लाकर दिया था जो कि बहुत महंगा था.
4/4
![पिछले साल जब हम लंदन में थे तो मेरा बैग चोरी हो गया. राजकुमार खुद रो रहे थे और मुझे शांत करने की कोशिश कर रहे थे. मेरे लिए उस बैग से ढेर सारी यादें जुड़ी हुई थीं. राजकुमार ने मुझे वो तब खरीदकर दिया था जब हमारे पास कुछ नहीं था इसलिए वो मेरे लिए बहुत मायने रखता था. इसके बाद जब हम होटल में थे तो उसी बैग जैसा एक बैग कमरे में मेरा इंतज़ार कर रहा था. तब मुझे एहसास हुआ कि मैं कितनी लकी हूं जो मुझे राजकुमार मिले.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/15/cf09f11b2ed21806deb09d49321e2aa6aba35.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पिछले साल जब हम लंदन में थे तो मेरा बैग चोरी हो गया. राजकुमार खुद रो रहे थे और मुझे शांत करने की कोशिश कर रहे थे. मेरे लिए उस बैग से ढेर सारी यादें जुड़ी हुई थीं. राजकुमार ने मुझे वो तब खरीदकर दिया था जब हमारे पास कुछ नहीं था इसलिए वो मेरे लिए बहुत मायने रखता था. इसके बाद जब हम होटल में थे तो उसी बैग जैसा एक बैग कमरे में मेरा इंतज़ार कर रहा था. तब मुझे एहसास हुआ कि मैं कितनी लकी हूं जो मुझे राजकुमार मिले.
Published at : 15 Nov 2021 09:01 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion