South Movies: रजनीकांत से लेकर विजय तक, इन फिल्मों में काम करने के लिए इन स्टार्स ने छोड़ दी करोड़ों की फीस
South Stars worked free in movies: कई साउथ फिल्मों के स्टार्स हैं जिन्होंने कभी न कभी किसी फिल्म में फ्री में काम किया है. आइए जानते है ऐसे ही कुछ सेलेब्स के बारे में...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचाइल्ड एक्टर से अपने करियर की शुरुआत करने वाले विजय सेतुपति (Vijay Setupathi) ने शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के लिए फीस लेने से इंकार कर दिया है.
तापसी ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि फिक्स अमाउंट के लिए वह किसी अच्छी स्क्रिप्ट को नहीं जाने देना चाहती थी.
पिंक', 'थप्पड़' , और 'रश्मि रॉकेट' जैसे कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) ने साल 2017 में रिलीज हुई तेलुगु हॉरर फिल्म 'आनंदो ब्रह्मा' में काम करने के लिए एक रुपये की भी फीस चार्ज नहीं की थी.
रजनीकांत (Rajnikanth) ने अपने करियर में कई ऐसी फिल्में की है जिसके लिए उन्होंने एक रुपये भी फीस नहीं ली हैं. खबरों की माने तो सुपरस्टार रजनीकांत ने साल 1995 आई फिल्म 'पेडरायुडु' के लिए एक्टिंग फीस नहीं ली थी.
संदीप किशन (Sundeep Kishan) के बारे में ये कहा जाता है कि एक्टर ने साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'ओक्का अम्माई थप्पा' के लिए अपनी फीस माफ कर दी थी. रिपोर्ट्स की मानें तो संदीप को स्क्रिप्ट इतनी पसंद आई थी कि उन्होंने मुफ्त में काम करने का फैसला कर लिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -