एक्सप्लोरर
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: इन पांच एक्टर्स के ठुकराने के बाद Dilip Joshi को मिला था Jethalal का रोल, बदल गई थी किस्मत
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/15/fb639fceda949a4519864ec4c6a89877_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिलीप जोशी
1/6
![अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के चलते दिलीप जोशी पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल के किरदार में खूब पॉपुलर हैं. वह 2008 से इस रोल में दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे हैं और दर्शक उन्हें इस रोल में काफी पसंद करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिलीप जोशी इस किरदार के लिए पहली पसंद नहीं थे. जी हां, उनसे पहले कई अन्य एक्टर्स ने इस रोल को ठुकरा दिया था जिसके बाद ये रोल दिलीप जोशी की झोली में आ गया और उनकी किस्मत बदल गई. नजर डालते हैं किन-किन एक्टर्स ने इस रोल को ठुकरा दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/15/6e49b669ac76d7bee56a689232e39cd5f76bd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के चलते दिलीप जोशी पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल के किरदार में खूब पॉपुलर हैं. वह 2008 से इस रोल में दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे हैं और दर्शक उन्हें इस रोल में काफी पसंद करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिलीप जोशी इस किरदार के लिए पहली पसंद नहीं थे. जी हां, उनसे पहले कई अन्य एक्टर्स ने इस रोल को ठुकरा दिया था जिसके बाद ये रोल दिलीप जोशी की झोली में आ गया और उनकी किस्मत बदल गई. नजर डालते हैं किन-किन एक्टर्स ने इस रोल को ठुकरा दिया था.
2/6
![योगेश त्रिपाठी: भाबीजी घर पर हैं में हप्पू सिंह के किरदार में नजर आने वाले योगेश भी जेठालाल बन सकते थे लेकिन उन्होंने भाबीजी की शूटिंग में बिजी होने के चलते इस रोल को ठुकरा दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/15/5f1233e53a11de7784e43e3ccc3152059c82d.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
योगेश त्रिपाठी: भाबीजी घर पर हैं में हप्पू सिंह के किरदार में नजर आने वाले योगेश भी जेठालाल बन सकते थे लेकिन उन्होंने भाबीजी की शूटिंग में बिजी होने के चलते इस रोल को ठुकरा दिया था.
3/6
![राजपाल यादव: बॉलीवुड के जाने-माने कॉमेडियन राजपाल यादव को भी जेठालाल का रोल ऑफर किया गया था लेकिन वो टेलीविजन पर काम नहीं करना चाहते थे और बॉलीवुड पर ही फोकस करना चाहते थे इसलिए उन्होंने इस रोल को रिजेक्ट कर दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/15/c2d7f0d68426141b60aa5cd08dc3349565f31.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राजपाल यादव: बॉलीवुड के जाने-माने कॉमेडियन राजपाल यादव को भी जेठालाल का रोल ऑफर किया गया था लेकिन वो टेलीविजन पर काम नहीं करना चाहते थे और बॉलीवुड पर ही फोकस करना चाहते थे इसलिए उन्होंने इस रोल को रिजेक्ट कर दिया था.
4/6
![अहसान कुरैशी: अहसान भी स्टैंड अप कॉमेडियन हैं लेकिन उन्होंने भी जेठालाल के रोल को करने से मना कर दिया था. उन्होंने ऐसा क्यों किया था,इसका कारण सामने नहीं आया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/15/53d550a3f8c2a4b7d91488e65af4636f2f5ed.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अहसान कुरैशी: अहसान भी स्टैंड अप कॉमेडियन हैं लेकिन उन्होंने भी जेठालाल के रोल को करने से मना कर दिया था. उन्होंने ऐसा क्यों किया था,इसका कारण सामने नहीं आया.
5/6
![अली असगर: कहानी घर घर की, कुटुंब, कॉमेडी सर्कस, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल जैसे शोज में काम करने वाले अली भी जेठालाल के रोल के लिए परफेक्ट माने गए थे लेकिन बिजी शेड्यूल के चलते वो भी ये रोल नहीं कर पाए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/15/7e9f10ec4b208129e28d20440c156629bbe92.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अली असगर: कहानी घर घर की, कुटुंब, कॉमेडी सर्कस, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल जैसे शोज में काम करने वाले अली भी जेठालाल के रोल के लिए परफेक्ट माने गए थे लेकिन बिजी शेड्यूल के चलते वो भी ये रोल नहीं कर पाए.
6/6
![किकू शारदा: द कपिल शर्मा शो के जरिए अपनी पहचान बनाने वाले किकू भी जेठालाल के रोल के लिए चुने गए थे लेकिन उन्होंने लंबे सीरियल में काम करने का ऑफर ठुकरा दिया और कहा कि वह स्टैंड अप कॉमेडी में ही खुश हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/15/9c0c4e2028b667ba4a4c9bab0e786a97f94d5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
किकू शारदा: द कपिल शर्मा शो के जरिए अपनी पहचान बनाने वाले किकू भी जेठालाल के रोल के लिए चुने गए थे लेकिन उन्होंने लंबे सीरियल में काम करने का ऑफर ठुकरा दिया और कहा कि वह स्टैंड अप कॉमेडी में ही खुश हैं.
Published at : 15 Jul 2021 04:36 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)