Raju Srivastava Health Update: सिर्फ राजू श्रीवास्तव ही नहीं, बल्कि ये फिल्मी सितारे भी हो चुके हैं हार्ट अटैक का शिकार
कॉमेडी के किंग गजोधर भईया यानी राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) इस समय जिंदगी और मौत की बीच जद्दोदजहद कर रहे हैं. दरअसल 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को जिम में वर्कआउट करते वक्त हार्ट अटैक आया था. उसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. लेकिन राजू से पहले हिंदी सिनेमा जगत के कुछ बॉलीवुड कलाकार भी हार्ट अटैक की समस्या से जूझ चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसैफ अली खान बॉलीवुड के टॉप खान में शामिल हैं. दिखने में एक दम सॉलिड फिजिक वाले सैफ को एक बार माइल्ड दिल का दौरा पड़ा था. इसका खुलासा सैफ ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान किया था. सैफ के मुताबिक जब वह 36 साल के थे, तब उनकों ये परेशानी हुई थी. उसके बाद उन्होंने धुम्रपान और ड्रिकिंग जैसे आदि शौक छोड़े दिए थे.
हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर डांसर और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को साल 2020 में दिल का दौरा पड़ा था. जिसके बाद काफी दिनों तक रेमो हॉस्पिटल में एडमिट रहे थे. लेकिन अपने परिवार और फैन्स की दुआओं के असर से वह जल्द स्वस्थ हो गए.
साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकर विक्रम को हार्ट अटैक पड़ने की खबर बीते महीने ही सामने आई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्रम को अचानक से सीने में तेज दर्द शुरू हुआ था. उसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ दिन इलाज के बाद वह ठीक हो गए.
द कपिल शर्मा शो के डॉक्टर मशहूर गुलाटी यानी सुनील भी ग्रोवर भी बीते साल हार्ट की समस्या से परेशान रहे. सुनील के लिए ये परेशानी इतनी बड़ गई थी, जिसके लिए उन्हें बायपास सर्जरी का सहारा लेना पड़ा था. हालांकि अब सुनील बिल्कुल ठीक हैं.
ऐसे में गौर किया राजू श्रीवास्तव की हेल्थ की तरफ तो फिलहाल उनकी हालात स्थिर बनी हुई है. हाल ही में डॉक्टर ने उनके हार्ट का ऑपरेशन भी किया है.
राजू श्रीवास्तव के इस तरह से बीमार होना उनके फैन्स काफी निराश हैं और वे लगातार राजू श्रीवास्तव के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
मालूम हो की बुधवार को साउथ दिल्ली के कल्ट जिम में ट्रेडमिल पर रनिंग करते वक्त अचानक से राजू श्रीवास्तव बेहोश होकर गिर पड़े और हॉस्पिटल में भर्ती कराने पर पता लगा की उन्हें हार्ट अटैक आया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -