Ram Charan Business List: जबरदस्त एक्टर होने के साथ-साथ बिजनेसमैन भी हैं राम चरण, पोलो राइडिंग क्लब से लेकर एयरलाइन तक के हैं मालिक
साउथ सिनेमा में यूं तो एक से बढ़कर एक धुरंधर हैं. सुपरस्टार्स की इस इंडस्ट्री में कोई कमी नहीं और उन्हीं सुपरस्टार्स में शामिल हैं राम चरण तेजा. जिनकी फिल्में रिलीज बाद में होती हैं सुपरहिट पहले हो जाती हैं.(फोटो – सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2007 में चिरुथा से डेब्यू करने वाले राम चरण को इंडस्ट्री में 14 साल हो चुके हैं. इन 14 सालों में राम चरण ने एक से बढ़कर एक हिट दी है. मगधीरा, येवदु, ब्रूस ली, ध्रुवा उनकी जबरदस्त फिल्मों में से एक हैं जिन्हें हिंदी ऑडियंस भी खूब पसंद करती है. (फोटो – सोशल मीडिया)
फिलहाल राम चरण आरआरआर को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और आलिया भट्ट भी हैं. फिल्मों में राम चरण का होना सफलता की गारंटी मानी जाती है. (फोटो – सोशल मीडिया)
लेकिन राम चरण केवल एक्टर ही नहीं हैं बल्कि वो एक सफल बिजनेसमैन भी हैं. जी हां...राम चरण कई बिजनेस चलाते हैं जिनमें एयरलाइन भी शामिल है. (फोटो – सोशल मीडिया)
राम चरण एयरलाइन कंपनी ट्रू जेट के मालिक हैं. ये एयरलाइन साउथ में अपनी सर्विस देती हैं इसके अलावा महाराष्ट्र और गोवा में भी ये एयरलाइन आने जाने की सुविधा मुहैया कराती है. (फोटो – सोशल मीडिया)
इसके अलावा राम चरण पोलो क्लब के मालिक हैं. हैदराबाद में उन्होंने ये पोलो टीम बिजनेस शुरु किया है. इस पोलो क्लब का नाम राम चरण हैदराबाद पोलो राइडिंग क्लब है. (फोटो – सोशल मीडिया)
अगर आप अब तक नहीं जानते तो बता दें कि राम चरण साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटे हैं. जो साउथ सिनेमा का बड़ा नाम है. (फोटो – सोशल मीडिया)
राम चरण फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं जिनके परिवार में एक से बढ़कर एक सुपरस्टार हैं. चिरंजीवी उनके पिता हैं, तो अल्लू अर्जुन उनके चचेरे भाई. वहीं पवन कल्याण राम चरण के चाचा हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -