बॉलीवुड में नहीं चला साउथ के इन 6 सुपरस्टार का सिक्का, बॉक्स ऑफिस पर पहली फिल्म ही हो गई थी फ्लॉप
साल 2013 में 'जंजीर' नाम की फिल्म रिलीज हुई थी, जिसमें राम चरण और प्रियंका चोपड़ा ने लीड रोल निभाया था. इस मूवी से राम चरण ने बॉलीवुड डेब्यू किया था, लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराम चरण की 'जंजीर' असल में अमिताभ बच्चन की कल्ट क्लासिक 'जंजीर' का रीमेक थी, जो 1973 में रिलीज हुई थी. रीमेक बनाने के चक्कर में मेकर्स को तगड़ा घाटा हुआ था.
सूर्या साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सुपरस्टार्स में से एक हैं. साल 2010 में उन्होंने 'रक्त चरित्र 2' में काम किया था. इसके डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा थे, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुई.
तेलुगु सिनेमा के फेमस एक्टर विजय देवराकोंडा की भी बॉलीवुड में दाल नहीं गली थी. उन्होंने 2022 में 'लाइगर' फिल्म से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था. फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया था. रिलीज के बाद मूवी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी.
चियान विक्रम ने भी एक बार बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाई थी, लेकिन उनके हाथ भी निराशा ही लगी. 2010 में विक्रम ने मणिरत्नम की 'रावण' ने अहम किरदार निभाया था. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय लीड रोल में थे, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म बिल्कुल भी नहीं चली.
सुपरस्टार प्रभास ने फिल्म 'आदिपुरुष' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. इसी साल सिनेमाघरों में ये मूवी रिलीज हुई थी. मगर 600 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई थी.
इस लिस्ट में साउथ एक्टर नागा चैतन्य का नाम भी शामिल है. पिछले साल 2022 में उन्होंने फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. मगर मूवी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -