साउथ सुपरस्टार राम चरण की पत्नी उपासना हैं फैशन आइकन, लाखों की स्कर्ट पहन यूं देती हैं स्टाइलिश एक्ट्रेसेज को टक्कर
राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं, वह अक्सर स्टाइलिश अंदाज और आउटफिट्स में अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर करती हैं. राम चरण की पत्नी का स्टाइल कई स्टाइलिश एक्ट्रेसेज को टक्कर देता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराम चरण की पत्नी एक बिजनेसवुमेन हैं. वह अक्सर अपने स्टाइलिश अंदाज को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक बार फिर उपासना कामिनेनी अपनी स्टाइलिंग को लेकर लाइमलाइट बटोर रही हैं.
इस तस्वीर में उपासना ने जो स्कर्ट कैरी की है, उसकी कीमत 1,35,154 रुपए है. व्हाइट पर गुलाबी प्रिंट वाली यह स्कर्ट डायर ब्रांड की है.
उपासना सिर्फ नए ड्रेसेज ही नहीं बल्कि अपने पुराने कपड़ों को स्टाइल के साथ रिपीट करना भी जानती हैं. उपासना कामिनेनी एक शादी के दौरान पुराना लहंगा रिपीट किया था. स्टाइल के साथ कैरी किए पुराने लहंगे में भी वह बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.
उपासना अपने स्टाइल से कई बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को टक्कर देती दिखती हैं. उपासना सिर्फ स्टाइल ही नहीं बल्कि बिजनेस में भी माहिर हैं. वह एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमेन हैं.
उपासना के पिता अनिल कामिनेनी KEI ग्रुप के फाउंडर हैं और मां शोभना अपोलो अस्पताल की एक्जीक्यूटिव वाइस चेयरपर्सन हैं.
उपासाना कामिनेनी खुद भी अपोलो लाइफ की वाइस प्रेजिडेंट हैं और साथ ही बी पॉजिटिव नाम की मैग्जीन की एडिटर इन चीफ भी हैं.
बता दें उपासना और राम चरण साउथ के पॉपुलर सेलेब कपल्स में से एक हैं. राम चरण और उपासना कॉलेज के दौरान से ही दोस्त हैं, लेकिन उन्हें अपने प्यार का अहसास काफी समय बाद हुआ था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक राम चरण जब कॉलेज खत्म करने के बाद विदेश चले गए तब ही दोनों को अपने प्यार का अहसास हुआ था. वहीं जब राम चरण लौटे तब उपासना और एक्टर ने डेटिंग शुरू की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -