Bollywood Valentine: मंदिरा बेदी से लेकर Ram Kapoor तक, इन सेलिब्रिटीज ने वैलेंटाइन्स डे पर की थी अपने प्यार से शादी
मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) से लेकर राम कपूर (Ram Kapoor) तक, इन सेलेब्स ने मंदिर बेदी से लेकर Ram Kapoor तक, इन सेलिब्रिटीज ने वैलेंटाइन्स डे पर अपने प्यार के साथ शादी की थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसंजय दत्त ने रिया पिल्लई से 14 फरवरी 1998 में शादी की थी. शादी के कुछ साल बाद ही बॉलीवुड स्टार संजय दत्त और रिया का तलाक हो गया था.
राम कपूर और गौतमी गडगिल की लव स्टोरी इंडस्ट्री की चर्चित लव स्टोरी मानी जाती है. एक्टर्स की मुलाकात सबसे पहले टीवी शो घर-एक मंदिर के दौरान हुई थी.
राम कपूर और गौतमी ने लंबे समय तक डेट करने के बाद साल 2003 में 14 फरवरी को एक-दूजे का होने की कसमें खाई थीं. 14 फरवरी को टीवी की इस क्यूट जोड़ी ने शादी की थी.
टीवी एक्टर मंदिरा बेदी और बॉलीवुड डायरेक्टर राज कौशल की जोड़ी इंडस्ट्री में काफी हैप्पी मानी जाती है.
मंदिरा बेदी और राज कौशल ने 14 फरवरी 1999 को शादी की थी. मंदिरा और राज का एक बेटा है.
अरशद वारसी और मारिया की मुलाकात साल 1991 में हुई थी. करीब 8 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद कपल ने साल 1999 में 14 फरवरी को शादी की थी.
'कहता है दिल जी ले जरा' के स्टार रुसलन मुमताज की मुलाकात निराली मेहता से एक डांस अकादमी में हुई थी. लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने 14 फरवरी को कोर्ट मैरिज की थी. कोर्ट मैरिज के कपल ने 2 मार्च को गुजराती ट्रेडिशन्स से शादी की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -