Rambha B'day Special: सलमान खान, गोविंदा जैसे सुपरस्टार संग कर चुकी हैं हिट फिल्में, अब क्या कर रही हैं अभिनेत्री रंभा
मशहूर अभिनेत्री रंभा (Rambha) का आज 5 जून को जन्मदिन है. रंभा आज अपनी 46वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है. रंभा का नाम इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार है. अपने अब तक के करियर में रंभा सलमान खान (Salman Khan), गोविंदा(Govinada), अनिल कपूर (Anil Kapoor) समेत कई सुपरस्टार के साथ काम कर चुकी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आजकल रंभा कहां हैं और क्या कर रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरंभा बॉलीवुड में 90 और साल 2000 में वे काफी सक्रिय रहीं थीं. एक्ट्रेस ने अपने समय की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है
रंभा अभिनेता सलमान खान संग फिल्म जुडवा, बंधन जैसी हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
वहीं गोविंदा के साथ रंभा घरवाली-बाहरवाली (Gharwali Baharwali),बेटी नम्बर 1 (Beti No.1), क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता (Kyo Kii... Main Jhuth Nahin Bolta) इन हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
न सिर्फ सलमान खान और गोविंद इनके अलावा रंभा मिथुन चक्रवर्ती, अनिल कपूर , अजय देवगन संग भी काम कर चुकी हैं.
रंभा एक फेमस साउथ एक्ट्रेस भी रही हैं और साउथ के कई सुपरस्टार के साथ काम कर चुकी हैं.
रंभा ने साल 2010 में श्रीलंकन तमिल बिजनेसमैन इंद्रकुमार पथमनाथन से शादी कर ली थी.
इसके बाद रंभा ने फिल्म इंडस्ट्री को हमेशा के लिए बाय कह दिया. रिपोर्ट्स के अनुसार रंभा आज अपनी फैमिली के साथ कनाडा में रहती हैं.
रंभा ने भले ही बॉलीवुड से दूरी बना ली हो, लेकिन एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहती हैं और आएदिन अपनी नई-नई फोटो शेयर करती रहती है
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -