ब्रम्हास्त्र के लिए रणबीर कपूर ने चार्ज किए 25-30 करोड़, आलिया समेत इन स्टार्स ने भी ली करोड़ों की फीस
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहली बार अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में स्क्रीन स्पेस शेयर करते नज़र आएंगे. इस फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये है और ये साल की की सबसे एक्सपेंसिव फिल्मों में से एक मानी जा रही है. फिल्म इसी साल सितंबर में रिलीज होने जा रही है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं, फिल्म में काम करने के लिए स्टारकास्ट को कितनी फीस मिली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरणबीर कपूर: इस फिल्म में रणबीर शिवा का लीड रोल निभाते नज़र आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह फिल्म के लिए 25-30 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं.
अमिताभ बच्चन: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ फिल्म में ब्रह्मा का किरदार निभाते नज़र आएंगे. उन्होंने इस किरदार के लिए 8-10 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.
मौनी रॉय: मौनी भी फिल्म में अहम् किरदार निभाती नज़र आएंगी. वह फिल्म में विलेन की भूमिका में होंगी. उन्हें इस रोल के लिए 3 करोड़ रुपये की फीस दी गई है.
अक्किनेनी नागार्जुन: नागार्जुन की पिछली बॉलीवुड फिल्म LOC कारगिल थी और अब सालों बाद ब्रहमास्त्र से बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं. वह फिल्म में अर्कियोलोजिस्ट की भूमिका में दिखेंगे जिसके लिए उन्होंने 9-11 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.
डिंपल कपाड़िया: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिंपल भी इस फिल्म का हिस्सा हैं और उन्हें अपने रोल के लिए 1-2 करोड़ रुपये दिए गए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -