गमगीन माहौल में ही रणधीर कपूर का बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंचा पूरा कपूर खानदान, करीना के साथ सैफ तो रणबीर के साथ आलिया आईं नज़र
इस पार्टी में रणबीर अपनी गाड़ी में ही आलिया को लेकर वहां पहुंचे. आलिया पूरी तरह ब्लैक ड्रेस में थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरणधीर कपूर का आज 74वां जन्मदिन हैं. बीती रात करीना कपूर, रणबीर कपूर सहित पूरे कपूर खानदान ने मिलकर उनका ये दिन खास बनाया. कुछ दिनों पहले ही रणधीर कपूर के भाई राजीव कपूर की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. इस पार्टी में पहले जैसा रंग तो नहीं दिखा, सब लोग गमगीन ही दिखे. बता दें कि राज कपूर के तीनों बेटे में दो ऋषि कपूर और राजीव कपूर की मौत हो चुकी है. राजीव कपूर के निधन से रणधीर भी टूट गए हैं लेकिन उन्हें उस सदमे से निकालने के लिए कपूर खानदार के सभी लोग कल उनके घर पहुंचे. देखें तस्वीरें
करीना कपूर के साथ उनके पति और एक्टर सैफ अली खान भी पहुंचे थे. आप इस तस्वीर में उन्हें भी देख सकते है.
रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट भी कपूर्स के सेलिब्रेशन का हिस्सा बनीं.
आदर जैन भी अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस तारा सुतारिया के साथ यहां पहुंचे. ये दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
आलिया भट्ट हमेशा रणबीर कपूर के साथ खड़ी दिखाई देती हैं. इससे पहले राजीव कपूर के निधन पर भी मालदीव से सीधे उनके घर पहुंचीं थी.
करिश्मा कपूर अपनी बेटियों के साथ इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बनीं.
करिश्मा की दोनों बेटियों की ये तस्वीर सामने आई है.
रणधीर कपूर की पत्नी बबिता भी यहां पहुंचीं. वो यहां नर्स के सहारे चलती दिखीं.
उनकी डिलीवरी की डेट 15 फरवरी ही है.
करीना कपूर खान आज या कल में दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. वो भी इस बर्थडे पार्टी में पहुंचीं.
(PHOTOS- MANAV MANGALANI)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -