Actors Debut With Flop Films: रणबीर कपूर से कैटरीना कैफ तक, इन एक्टर्स की पहली फिल्म रही फ्लॉप फिर भी बने सुपरस्टार
रणबीर कपूर आज के सुपरस्टार हैं. उनके नाम पर कई ब्लॉकबस्टर फिल्में हैं. अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीतने वाले रणबीर कपूर ने सांवरिया नाम की फिल्म से अपना डेब्यू किया था. 2007 में आई यह फिल्म तो फ्लॉप थी लेकिन रणबीर कपूर का कद हर बीतते साल के साथ बढ़ते गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकैटरीना कैफ ने साल 2003 में बूम फिल्म से अपना डेब्यू किया था. कैटरीना कैफ की यह पहली ही फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई. लेकिन फिर भी कैटरीना ने हिम्मत नहीं हारीं. आज कैटरीना इस मुकाम पर हैं कि प्रोड्यूसर उन्हें मुंह मांगी कीमत देने को तैयार रहते हैं.
ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद 1997 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उनकी पहली फिल्म थी और प्यार हो गया. इस फिल्म में उनके साथ थे बॉबी देओल. फिल्म फ्लॉप रही थी. ऐश्वर्या की पहली फिल्म फ्लॉप होने के बाद भी उनका करियर कभी नहीं रुका.
राजकुमार राव ने साल 2010 में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. उनकी पहली फिल्म थी लव सेक्स और धोखा. फिल्म फ्लॉप थी. उसके बाद भी कई फिल्में राजकुमार की लगातार फ्लॉप हुईं. आज राजकुमार राव इंडस्ट्री के बड़े एक्टर हैं.
करीना कपूर ने साल 2000 में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. उनकी पहली फिल्म थी जेपी दत्ता की रिफ्यूजी. यह फिल्म भी फ्लॉप थी लेकिन आगे चलकर करीना इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम बनीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -