Ranveer Singh से लेकर Tapsee Pannu तक, फिल्मों में आने के लिए इन सेलेब्स ने छोड़ दी थी अच्छी-खासी नौकरी
बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं जो फिल्मों में आने से पहले 9 टू 5 जॉब्स कर रहे थे और अपने करियर में सक्सेसफुल थे. लेकिन एक्टिंग के लिए इन्होंने अपने करियर में रिस्क लिया और अपनी जॉब छोड़कर बॉलीवुड में आ गए. नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही सेलेब्स पर...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतापसी पन्नू: कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद तापसी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर दिल्ली की एक कंपनी में काम करती थीं. इसी दौरान उन्होंने एक ऑडिशन दिया और फिर उनका एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आना हो गया. तापसी ने बॉलीवुड फिल्म चश्मे बद्दूर से डेब्यू किया और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा.
रणवीर सिंह: अमेरिका में क्रिएटिव राइटिंग की पढ़ाई करने के बाद रणवीर ने बतौर कॉपी राइटर कई एडवरटाइजिंग एजेंसी में काम किया लेकिन इसके बाद उन्होंने एक्टिंग में हाथ आजमाने की सोची और फिर कई ऑडिशन के बाद उन्हें बैंड बाजा बारात जैसी फिल्म मिली. इस फिल्म की सफलता के बाद रणवीर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
आयुष्मान खुराना: आयुष्मान रियलटी शो रोडीज के विजेता बनने के बाद सफल रेडियो जॉकी, वीजे और टीवी प्रेजेंटर थे लेकिन बॉलीवुड में जगह बनाने के लिए उन्होंने ये जॉब्स छोड़ दीं और फिल्मों के लिए ट्राय किया. आयुष्मान को फिल्म विक्की डोनर से डेब्यू करने का मौका मिला और फिर वो सक्सेस की सीढ़ियां चढ़ते चले गए.
विक्की कौशल ने 2009 में इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया था जिसके बाद उन्हें कई जॉब ऑफर्स मिले लेकिन इन सभी को ठुकराते हुए विक्की ने बॉलीवुड में जगह बनाने की सोची और थिएटर का रुख किया. उनकी पहली फिल्म मसान थी और अब वह सबसे सफल सितारों में से एक हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -