Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
6 महीनों तक हर रोज़ घंटों खेला क्रिकेट, बॉडी पर भी करनी पड़ी खूब मेहनत, Kapil Dev बनने के लिए Ranveer Singh ने खूब बहाया पसीना
कहते हैं एक्टिंग करना बेहद मुश्किल काम है लेकिन उससे भी मुश्किल है किसी किरदार को जी लेना. और फिल्म 83 में ऐसा ही कुछ करने जा रहे हैं रणवीर सिंह. फिल्म में रणवीर निभा रहे हैं पूर्व क्रिकेटर कपिल देव का किरदार. (फोटो – सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकिसी भी शख्सियत को पर्दे पर जीने के दो पहलू होते हैं. एक हुबहू उसकी तरह दिखना और दूसरा उसे हर तरीके से आत्मसात कर लेना. 83 में रणवीर सिंह ने दोनों ही पहलुओं पर खरा उतरने की कोशिश की है और इसके लिए खूब पसीना भी बहाया है. (फोटो – सोशल मीडिया)
एक इंटरव्यू में खुद रणवीर ने बताया कि कपिल देव के किरदार को पर्दे पर निभाना कितना मुश्किल था. और इसके लिए उन्होंने अपना कितना समय दिया. इस किरदार के साथ वो पूरा न्याय कर सके इसके लिए रणवीर ने अपनी बॉडी से लेकर अपने खेल तक को सुधारा. (फोटो – सोशल मीडिया)
6 महीनों तक रणवीर सिंह ने दिन में 4 – 4 घंटे क्रिकेट के मैदान में गुजारे. और खेल की बारीकियों के साथ साथ वो हर बात अपने अंदर उतार ली जो इस फिल्म और इस किरदार के लिए जरूर थी. (फोटो – सोशल मीडिया)
क्रिकेट पर बनी हुई फिल्म थी लिहाजा क्रिकेट को तो सुधारना ही था लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी थी रणवीर की फिजिक जो सिंबा के चलते पूरी तरह से कपिल देव के रोल के लिए अनफिट थी. सिंबा फिल्म के लिए रणवीर ने काफी वजन बढ़ाया था जबकि 83 के लिए उन्हें वजन घटाने की जरूरत थी. (फोटो – सोशल मीडिया)
4 घंटे क्रिकेट के मैदान में पसीना बहाने के साथ साथ 2 घंटे रणवीर सिंह अपनी बॉडी पर ध्यान देते थे ताकि वो जल्द से जल्द शेप में आ सके. 6 महीनों तक कड़ी मेहनत के बाद जो नतीजा निकला वो लाजवाब था और अब इंतजार है इस फिल्म को पर्दे पर देखने का. (फोटो – सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -