Lamborghini रोककर उम्रदराज फीमेल फैन से मिले Ranveer Singh, तस्वीरें हो रहीं वायरल
अभिनेता रणवीर सिंह अपने फैंस को कभी निराश नहीं करते हैं. एयरपोर्ट हो या फिर कोई आम जगह वो सभी लोगों से मिलते-जुलते और तस्वीरें क्लिक कराते नज़र आते है. अब रणवीर सिंह की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जो चर्चा में हैं. ये एक्टर कल एक उम्रदराज महिला से मिले और उनकी बातें सुनीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकल ये अभिनेता अपनी फिल्म की डबिंग के लिए स्टुडियो पहुंचे थे.
रणवीर सिंह के पास पीले कलर की Lamborghini है और वो उसे खुद चलाते हैं.
रणवीर की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
रणवीर सिंह प्यार से उनके हाथों को चूमते और आशीर्वाद लेते भी नज़र आए.
रणवीर सिंह ने यहां उनसे हाथ मिलाया और उनकी बातें सुनीं.
पोज देने के बाद उन्हें पता चला कि पीछे से कोई उन्हें आवाज लगा रहा है.
बस फिर क्या था, रणवीर सिंह ने पीछे देखा और अपनी इस फैन से मिले.
इस एक्टर की ये फैन एक महिला हैं और खिड़की के पीछे से उन्हें आवाज लगा रही थीं.
(PHOTOS- MANAV MANGALANI)
कल स्टुडियो से निकलने के बाद रणवीर सिंह ने पैपराजी को पोज दिया.
उसके बाद रणवीर सिंह वहां से घर के लिए रवाना हो गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -