Happy Birthday Ranveer Singh : फैशन का स्टाइल हैं अतरंगी, रणवीर सिंह का कलरफुल लुक बनाता हैं उन्हें सबसे खास
रणवीर सिंह ने 2010 में यशराज बैनर कि फिल्म बैंड बाजा बारात से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कि थी. रणवीर सिंह के करियर की पहली फिल्म सुपरहिट रही.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म बैंड बाजा बारात में रणवीर सिंह ने बिट्टू शर्मा नाम का किरदार निभाया था. इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह को बेस्ट मेल डेब्यू का अवॉर्ड भी मिला. इस फिल्म ने कुल 15 अवॉर्ड्स जीते थे.
जब रणवीर सिंह ने राइटर के तौर पर काम करना शुरू किया था, तभी उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम करना शुरू कर दिया था.
‘गोलियों की रासलीला रामलीला’ रणवीर सिंह के करियर की सुपरहिट फिल्म रही. फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की कमेस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया. 48 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने कुल 220 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था.
12 साल के करियर में रणवीर सिंह बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने अबतक तकरीबन 20 फिल्में की हैं. ज्यादातर सभी फिल्मों में रणवीर सिंह की एक्टिंग को लोगों ने खूब सराहा.
रणवीर सिंह को बॉलीवुड का सबसे एनर्जेटिक मैन माना जाता है. रणवीर सिंह आज बॉलीवुड के सबसे पेड एकटर्स की लिस्ट में शामिल हैं. उनका अनोखा अंदाज़ सभी को पसंद आता हैं.
2012 से रणवीर सिंह को लगातार फोर्ब्स कि 100 सेलिब्रिटी लिस्ट में शामिल किया जाता रहा है. उनका यूनीक स्टाइल के सभी दीवाने हैं. उनके ड्रेसिंग सेंस को लेकर वह काफी फेमस हैं.
रणवीर सिंह का जन्म 6 जुलाई 1985 को मुंबई में एक सिंधी हिंदू परिवार में हुआ. बचपन से ही दिल में एक्टिंग की ख्वाहिश लिए रणवीर ने कॉमर्स करने के बाद माइनर एकेडमी में दाखिला लिया.
रणवीर सिंह की आने वाली फिल्में हैं जयेशभाई जोरदार, सर्कस के अलावा है रॉकी और रानी की प्रेम कहानी. इसके अलावा जल्द ही रणवीर सिंह एक गेम शो ‘द बीग पिक्चर’ को होस्ट करते नजर आएंगे.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने साल 2018 में शादी की थी. रणवीर और दीपिका फिल्म ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’ के दौरान एक-दूसरे के नजदीक आए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -