Bigg Boss: Raqesh Bapat के अलावा ये कंटेस्टेंट भी Bigg Boss के घर में हो चुके हैं बीमार, जाना पड़ा था अस्पताल
सलमान खान के शो बिग बॉस के घर में हर साल कई सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट बनकर पहुंचते हैं. इनमें से कई स्टार्स ऐसे है जो बिग बॉस के घर में बीमार पड़े हैं और इसके बाद उन्हें बिग बॉस के घर से बाहर ले जाकर अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट और बॉलीवुड स्टार राकेश बापट को अचानक किडनी में स्टोन से हुए दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है.
टीवी प्रोड्यूसर विकास गुप्ता को बिग बॉस 14 के घर से खराब तबीयत के कारण बाहर जाना पड़ा था. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार विकास गुप्ता को गले में दर्द की शिकायत हो रही थी.
बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट मनु पंजाबी को भी खराब तबीयत के कारण घर से बाहर जाना पड़ा था. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मनु पंजाबी को पैंक्रियाटिक अटैक (लीवर में खराबी) के बाद शो से बाहर भेजने का फैसला लिया गया था.
अफसाना खान बिग बॉस 15 की वो कंटेस्टेंट हैं, जिन्हें घर में कदम रखने के बाद ही पैनिक अटैक आया था, जिसके बाद उन्हे डॉक्टर की निगरानी में रखा गया था. हालांकि अफसाना खान ने जल्द ही ठीक होकर फिर से घर में एंट्री मार ली थी.
दिवंगत स्टार सिद्धार्श शुक्ला बिग बॉस 13 के विनर रह चुके हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब घर के अंदर सिद्धार्थ की तबीयत बहुत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -