चिट्ठी न कोई संदेश..कहां तुम चले गए: मां के साथ Sidharth Shukla के घर पहुंचीं Rashami Desai, एयरपोर्ट से सीधे पहुंचे Aly Goni और Jasmine Bhasin
चिट्ठी ना कोई संदेश, जाने वो कौन सा देश... जहां तुम चले गए. न दुआ सलाम न आखिरी गुड बाय. कुछ भी तो नहीं कहा सिद्धार्थ शुक्ला. फैंस को तो कुछ कहने का मौका ही नहीं मिला. तभी तो अब हर किसी की आंख नम है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसोसायटी के गेट के बाहर फैंस का तांता लगा है तो घर पर उनके जानने वालों के पहुंचने का सिलसिला खत्म ही नहीं हो रहा. अब सिद्धार्थ की करीबी रहीं रश्मि देसाई भी उनके घर पर स्पॉट हुईं.
रश्मि देसाई अपनी मां के साथ सिद्धार्थ के घर पहुंची थीं उनकी मां, उनकी बहनो और शोकाकुल परिवार को सांत्वना के लिए.
रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला दोनों ने साथ में दिल से दिल तक सीरियल किया था. जिसमें दोनों को काफी पसंद किया गया. इसके बाद ये दोनों बिग बॉस 13 में दिखे थे.
रश्मि से पहले जय भानुशाली, माही विज, हिंदुस्तानी भाऊ, शेफाली जरीवाला भी सिद्धार्थ के घर पर दिखे थे. सभी इस वक्त परिवार के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं.
मनीष पॉल भी सिद्धार्थ शुक्ला के घर पहुंचे. मनीष जाने माने टीवी होस्ट हैं जो कई बार सिद्धार्थ के साथ स्टेज शेयर कर चुके हैं.
जैस्मिन भसीन सिद्धार्थ की क्लोज फ्रेंड हैं. और सिद्धार्थ की मौत से उन्हें भी सदमा लगा है. एयरपोर्ट से सीधे जैस्मिन और अली गोनी सिद्धार्थ के घर पहुंचे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -